5 धमाके, 17 बसें फूंकी... बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, शेख हसीना पर आने वाला है बड़ा फैसला
Bangladesh Violence 2025: बांग्लादेश में फिर से बवाल की आहट सुनाई देने लगी है। आवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है। गुरुवार को राजधानी ढाका एक किले में तब्दील हो गया, क्योंकि शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 'ढाका लॉकडाउन' का आह्वान किया है। ढाका लॉकडाउन के तहत हो रहे आंदोलन में अब तक 17 बसें जलने की खबर है। ढाका में 5 जगहों पर धमाके की भी सूचना है। इस उग्र प्रदर्शन को देखते हुए ढाका और मेमन सिंह मार्ग जैसे बड़े शहरों में फाॅर्स की तैनाती की गई है।
Sheikh Hasina News Update: सड़कों पर आवामी लीग का बवाल
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ 13 नवंबर यानी आज इंटरनेशनल कोर्ट का पहला फैसला आने वाला है। अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को इस बात का डर है कि इस फैसले में शेख हसीना को दोषी करार दिया जाएगा, जिस वजह से बांग्लादेश में उनकी वापसी मुश्किल है।
शेख हसीना पर जुलाई 2024 में विद्रोह के दौरान छात्र आंदोलन के दौरान नरसंहार का आरोप लगा है। बांग्लादेश सरकार के अनुसार, हसीन के कहने पर ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी। इस मामले में हसीना के अलावा पूर्व गृह मंत्री भी आरोपी हैं।
इसी वजह से अवामी लीग ने सरकार के खिलाफ विद्रोह करना शुरू कर दिया है। हसीना ने भी एक इंटरव्यू में यूनुस सरकार पर अमेरिका का मोहरा बनने का आरोप लगाया है।
Bangladesh Violence 2025: आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस और सेना की तैनाती
बांग्लादेश में हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने आवामी लीग के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया है। पुलिस शक के आधार पर भी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर रही है। बांग्लादेश सरकार के अनुसार, आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस और सेना के जवानों की तैनाती की गई है। इसमें खुफिया एजेंसी को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है। इस तनाव ने ढाका में जनजीवन को ठप कर दिया है। आगजनी और क्रूड बम हमले की घटनाएं राजधानी से बाहर गाजीपुर और ब्राह्मणबारिया जैसे शहरों तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ही नहीं, 4 और शहरों में सीरियल ब्लास्ट की थी तैयारी, जांच में हुआ बड़ा खुलासा