Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को दिया पहले बल्लेबाजी का करने का मौका

आईसीसी विश्व कप 2019 में शनिवार को दो मैच होंगे। टूर्नामेंट का 12 वां मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा।

09:11 AM Jun 08, 2019 IST | Desk Team

आईसीसी विश्व कप 2019 में शनिवार को दो मैच होंगे। टूर्नामेंट का 12 वां मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा।

बांग्लादेश इंग्लैंड v/s बांग्लादेश
Advertisement
आईसीसी विश्व कप 2019 में शनिवार को दो मैच होंगे। टूर्नामेंट का 12 वां मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगा। इंग्लैंड की टीम अपने तीसरे मैच में बांग्लादेशी टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी। वैसे इंग्लैंड एक बार फिर से इस मैच में जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगा और यही ख्वाहिश बांग्लादेश की टीम की भी होगी। 
बता दें कि दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। वहीं तमीम इकबाल,सौम्य सरकार,मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन बांग्लादेश की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी है। अगर इंग्लैंड की टीम ने आज बांग्लादेश को हरा दिया तो उसका काम बेहद हो सकेगा। वैसे अगर बात विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबले करी जाए तो बांग्लादेश का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। अब आज के मैच में देखना ये दिलचस्प होगा की कौन सी टीम को जीत हासिल होती है। 
बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया । 

संभावित प्लेयिंग-XI

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महामदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।
इंग्लैंड : ओएन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Advertisement
Next Article