90 दिनों तक 200 लोगों ने 14 साल की लड़की से किया दुष्कर्म, कहानी सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Bangladeshi Girl Rape: महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राज्य पुलिस ने पालघर में एक 14 साल की नाबालिग बांग्लादेशी लड़की को सेक्स रैकेट से मुक्त कराया है। मामला सामने आने पर पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। उसने कहा कि तीन महीनों में कम से कम 200 पुरुषों ने उसके साथ सेक्स किया। यह घटना इतनी भयावह है कि रूह कांप जाती है। पुलिस इस आरोप की जांच कर रही है।
इस तरह पुलिस को मिली कामयाबी
Bangladeshi Girl Rape: 26 जुलाई को मिरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस की एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने NGO एक्सोडस रोड इंडिया फाउंडेशन और हार्मनी फाउंडेशन के सहयोग से नायगांव स्थित एक फ्लैट पर छापा मारकर एक 14 साल की लड़की को रेस्क्यू किया। इस मानव तस्करी रैकेट में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इन महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग को बांग्लादेश से भारत लाने में मदद की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 6 तस्कर और 3 पीड़िताएं बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिनमें रेस्क्यू की गई नाबालिग लड़की भी शामिल है।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
Bangladeshi Girl Rape: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे पहले गुजरात के नदियाद ले जाया गया, जहां से उसका यौन शोषण शुरू हुआ। हार्मनी फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्राहम मथाई ने कहा कि लड़की स्कूल में एक विषय में फेल होने के बाद घर से भाग गई थी। इसी दौरान एक महिला ने उसका शोषण किया और गैरकानूनी तरीके से भारत लाकर देह व्यापार में धकेल दिया। मथाई ने मांग की कि इस मासूम का शोषण करने वाले लगभग 200 आरोपियों को ढूंढकर कड़ी सजा दी जाए।
पीड़िता के साथ हुए कई बड़े कांड
Bangladeshi Girl Rape: पुलिस को आशंका है कि लड़की को समय से पहले जवान दिखाने के लिए जबरन हार्मोनल इंजेक्शन दिए गए। मानवाधिकार कार्यकर्ता मधु शंकर ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां बच्चों को अगवा कर रैकेट में शामिल किया जाता है और कम उम्र में ही देह व्यापार में धकेला जाता है।
पुलिस का बयान
Bangladeshi Girl Rape: MBVV पुलिस कमिश्नर निकेत कौशिक ने कहा कि उनकी टीम इस पूरे रैकेट को खत्म करने और नाबालिगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रयासरत है। पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई को नायगांव में पकड़े गए इस रैकेट की पीड़िताओं को नवी मुंबई, पुणे, गुजरात, कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाता था।
कई आरोपी गिरफ्तार
Bangladeshi Girl Rape: मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद अब्दुल बापरी (33) गिरफ्तार हुआ है, जो पीड़ितों को अलग-अलग शहरों में भेजता था। एजेंट जूबर हारून शेख (38) और शमीम गफर सरदार (39) भी पकड़े गए हैं। नाबालिग को नशे की दवाएं दी जाती थीं और गर्म चम्मच से दागकर उसे देह व्यापार में जबरन शामिल किया जाता था। पुलिस ने कई शहरों में टीमें भेजी हैं और 27 जुलाई को IPC, अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, POCSO एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: ‘मेरी दुल्हन…’, सुहागरात पर सो गया दूल्हा, दुल्हन ने कर दिया कांड, आधी रात को फूट-फूट कर रोया
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया है। मामला बनियाठेर थाना क्षेत्र के अशोकनगर का है, जहां सुहागरात की रात एक नई-नवेली दुल्हन ने बड़ा कांड कर दिया। सुहागरात को जब दूल्हा सो गया। जब आधी रात को उसकी नींद खुली तो वह नजारा देखकर फूट-फूटकर रोने लगा।
दूल्हा जब नींद से जागा तो देखा कि दुल्हन घर से फरार हो गई। सबसे हैरानी की बात यह रही कि दूल्हा अरविंद को इसकी भनक भी नहीं लगी और जब आधी रात को उसकी नींद खुली, तो उसने रोते हुए घरवालों से कहा, “मेरी दुल्हन नहीं है।” यह सुनकर घर के सभी लोग सन्न रह गए। दुल्हन राधिका, जो नैनीताल की रहने वाली बताई जा रही है, आगे पढ़ें