बांग्लादेशी टीम ने जीत के बाद की शर्मनाक हरकत,ड्रेसिंग रूम के शीशे किये चकनाचूर
NULL
बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार को जिस तरह से श्रीलंका को उसी के घर मे पछाड़ दिया। उससे उनकी जमकर तारीफ होती,लेकिन बांग्लादेश की टीम ने जीत के बाद जिस तरह से व्यवहार किया। उसके बाद वह क्रिकेट की दुनिया में बहुत लोगों के निशाने पर आ गई।
मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक उन्हें पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर फटकार लगाई है। निदहास ट्रॉफी के आखिरी राउंड रॉबिन मुकाबले के दौरान अंतिम ओवर में ‘मैदानी ड्रामा’ से क्रिकेट एक बार फिर कलंकित हुआ। खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सके।
‘करो या मरो’ के मुकाबले के दौरान बांग्लादेश ने श्रीलंका पर जरूर दिलचस्प जीत हासिल कर ली, लेकिन मैच के आखिरी लम्हों में जो कुछ भी हुआ उससे ‘खेल भावना’ दरकती हुई नजर आई।
इसी तरह से श्रीलंका में खेली जा रही त्रिकोणिय टी-20 सीरीज के दौरान बांग्लादेशी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मैदान में जो किया उससे इस खेल की गरीमा को तार-तार कर दिया। त्रिकोणिय टी-20 सीरीज में शुक्रवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच खेला गया जिसमें जीतने वाली टीम का फाइनल का टिकट पक्का था।
अंतिम दो गेंदों पर बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी, जिसे महमुदुल्लाह(43 नॉट-आउट) ने पांचवी गेंद पर छक्के के साथ पूरा कर दिया। श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए। जिसमें कुसाल परेरा(40 गेंदों में 61 रन) और थिसारा परेरा(37 गेंदों में 58 रन) की पारियां अहम रहीं।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम को लक्ष्य के पास ले जाने का काम किया तमी इकबाल ने। जिन्होंने 42 गेंदों पर 50 रन पर संभली हुई पारी खेली। लेकिन मैच रोमांच हुआ अंतिम ओवर में।
जब बांग्लादेश टीम को जीत क लिए 12 रनों की दरकार थी। इसुरु उदाना ने आखिरी ओवर की पहली गेंद मुस्ताफीजुर रहमान को फेंकी लेकिन इस बाउंसर को रहमान खाली खेल गए। श्रीलंका ने रिव्यू लिया जो जाया चला गया। अगली गेंद भी बाउंसर थी और इस पर रन लेने के प्रयास में रहमान आउट हो गए।
इसी बीच बांग्लादेश के खिलाड़ियों का श्रीलंकाई खिलाड़ियों से विवाद हो गया और शाकिब अंपायर से जिरह करने लगे और इसी दौरान उन्होंने अपनी टीम को वापस बुला लिया। ये पूरा विवाद रन-आउट की वजह से हुआ।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों का जीत के बाद जश्न मनाने का तरीका भी अच्छा नहीं था। उनके ड्रेसिंग रूम में कांच से बना दरवाजा टूटा पाया गया। बांग्लादेश टीम प्रबंधन ने आरोपों पर जवाब नहीं दिया लेकिन पता चला है कि उन्होंने नुकसान की भरपायी करने की पेशकश की है।
आईसीसी ने अभी तक इस मामले पर टिप्पणी नहीं की है। मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने घटना के वीडियो फुटेज मंगाये हैं। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपनी इस घटिया हरकत से क्रिकेट के सम्मान को बड़ी ठेस पहुंचायी है। जांच के बाद ही शीशा तोड़ने वाले इस खिलाड़ी के बारे में पता चलेगा, लेकिन आईसीसी इस घटना को लेकर सख्त कार्यवाही करने के मूड़ में है।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ