Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bank Holiday on Chhath: जल्दी निपटाएं बैंक के काम, 5 दिनों तक बैंक की छुट्टी, जानें आपके शहर में बंद रहें बैंक या नहीं

02:40 PM Oct 24, 2025 IST | Himanshu Negi
Bank Holiday on Chhath (Source: social media)

Bank Holiday on Chhath:  बिहार में महापर्व छठ पूजा के लिए तैयारियां जोरो शोरों पर है। आस्था का यह सबसे बड़ा त्योहार के लिए बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में घाट सजाए जा रहे है और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयारियां की जा रही है। इसी बीच अगर आपको बैंक से जुड़े कार्य है तो जल्द ही पूरा कर दें क्योंकि छठ पूजा के दिन कुछ दिनों तक बैंक की छुट्टी रहेगी। आईए विस्तार से जानते है कि किन राज्यों में कितने दिन तक बैंक बंद रहेंगे और ऑनलाइन बैंक से जुड़े कार्य हो पाएंगे या नहीं आईए विस्तार से जानते है सभी बैंक की छुट्टी के बारे में..

Bank Holiday on Chhath

Advertisement
Bank Holiday on Chhath (Source: social media)

देशभर में छठ का त्योहार 25 अक्टूबर से शुरू होगा और यह त्योहार 4 दिन तक धूमधाम से मनाया जाता है जिससे कई राज्यों में 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि 25 अक्टूबर को इस महीने का चौथा शनिवार है और 26 अक्टूबर को रविवार के दिन बैंक बंद रहेंगे

Chhath Puja Bank Holiday

अक्टूबर के महीने में त्योहारों की भरमार रही है। कई बड़े त्योहारों के कारण, पहला-चौथा शनिवार और रविवार के दिन बैंक बंद रहे है। आईए विस्तार से जानते है कि 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बैंक कब तक बंद रहेंगे।

तिथिदिनअवकाश का कारणलागू राज्य / क्षेत्र
25 अक्टूबर 2025शनिवारचौथा शनिवार (नियमित बैंक अवकाश)पूरे भारत में
26 अक्टूबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में
27 अक्टूबर 2025सोमवारछठ पूजा (शाम की अर्घ्य)पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड
28 अक्टूबर 2025मंगलवारछठ पूजा (सुबह की अर्घ्य)बिहार, झारखंड
31 अक्टूबर 2025शुक्रवारसरदार वल्लभभाई पटेल जयंतीगुजरात

Online Banking Work

Chhath Puja Bank Holiday (Source: social media)

छठ पूजा के दिनों बैंक बंद रहने से पहले बैंक के जरूरी कार्य निपटा लें जिससे बाद में कोई भी परेशानी ना आए। वहीं दूसरी तरफ डिजिटल बैंकिंग में कोई भी रुकावट नहीं आएगी। आप UPI से ट्रांजैक्शन, ATM से नगदी निकालना, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग और जरूरी कार्य ऑनलाइन कर सकते है। छुट्टी के समय सिर्फ बैंक बंद रहेंगे और ऑनलाइन कार्य जारी रहेगा।

ALSO READ: क्या आज 21 October को बैंक खुले है या बंद? घर से निकलने से पहले चेक करें ये लिस्ट

Advertisement
Next Article