Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bank Holiday on Ganesh Chaturthi: आज बैंक बंद रहेंगे या खुले? जानें किन राज्यों में बंद है बैंक

11:37 AM Aug 27, 2025 IST | Himanshu Negi
Bank Holiday on Ganesh Chaturthi

Bank Holiday on Ganesh Chaturthi: बैंक के जरूरी काम, लेनदेन या किसी काम के लिए बैंक जाना जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी है। आइए जानतें कि क्या गणेश चतुर्थी के बाद बैंक अगले दिनों बंद हैं या खुले हैं जिससे आप इन बंद दिनों के दौरान किसी भी असुविधा से बच सकें।

Advertisement
Bank Holiday on Ganesh Chaturthi

Bank Holiday on Ganesh Chaturthi

आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, आज के दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे और कुछ में खुले रहेंगे। आईए विस्तार से जानते है कि आज कहां बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे।

Bank Holiday

Bank Holiday Table

क्रमांकशहरराज्यबैंक अवकाश लागू होता है?
1मुंबईमहाराष्ट्र✅ हाँ
2नागपुरमहाराष्ट्र✅ हाँ
3बेलापुरमहाराष्ट्र✅ हाँ
4अहमदाबादगुजरात✅ हाँ
5बेंगलुरुकर्नाटक✅ हाँ
6चेन्नईतमिलनाडु✅ हाँ
7हैदराबादतेलंगाना✅ हाँ
8भुवनेश्वरओडिशा✅ हाँ
9पणजीगोवा✅ हाँ
10विजयवाड़ाआंध्र प्रदेश✅ हाँ
Bank Open in Delhi

Bank Open in Delhi

गणेश चतुर्थी  के दिन कई राज्यों में बैंक बंद होने के साथ ही कई राज्यों में बैंक खुले है और सभी लेनदेन समेत वित्तीय कामकाज जारी है। बता दें कि आज के दिन दिल्ली में बैंक खुले है। RBI के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्यौहार के दिन कई राज्यों में सावर्जनिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहते है लेकिन दिल्ली में सावर्जनिक अवकाश नहीं होता है इसलिए यहां आज बैंक खुले है।

ALSO READ: Share Market Holiday 27 August 2025: गणेश चतुर्थी पर आज रहेगी छुट्टी, जानें कैसा है बाजार का हाल

 

Advertisement
Next Article