Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बैंक जाने से पहले चेक करें हॉलिडे कैलेंडर, अक्टूबर में भी रहेंगे बंद

03:28 PM Sep 29, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Bank Holidays This Week

Bank Holidays This Week: आज नवरात्रि का सातवां दिन है। आप दशहरे की छुट्टी से पहले अपने बैंक संबंधी काम निपटाने के बारे में सोच रहे होंगे। इसलिए, यह जानना ज़रूरी है कि नवरात्रि के दौरान बैंक कितने दिन बंद रहेंगे और कब-कब बंद रहेंगे। हालांकि, RBI ने हॉलिडे की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है, जिसेस कस्टमर को कोई दिक्कत न हो। तो आइयें जानते है 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कितने दिन और कब-कब बैंक बंद रहेंगे।

Durga Puja Bank Holidays: आज 29 सितंबर से हॉलिडे शुरू

Advertisement
आज यानी सोमवार, 29 सितंबर 2025 से कोलकाता, अगरतला और गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। दुर्गापूजा सप्तमी को लेकर इन जगहों पर आज बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday: यहां देखें पूरे हफ्ते भर के अलग-अलग शहरों में बैंक बंद

दिनांकदिनअवकाश का कारणअवकाश वाले प्रमुख शहर/राज्य
30 सितंबरमंगलवारमहाअष्टमीअगरतला, गुवाहाटी, इम्फाल, जयपुर, कोलकाता, भुवनेश्वर, रांची, पटना
1 अक्टूबरबुधवारमहानवमी / दशहराअगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, ईटानगर, कानपुर, कोहिमा, पटना, रांची, शिलॉन्ग, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम
2 अक्टूबरगुरुवारगांधी जयंती, दशहरासंपूर्ण भारत (राष्ट्रीय अवकाश)
3 अक्टूबरशुक्रवारदशहरा (स्थानीय)गंगटोक
4 अक्टूबरशनिवारदशहरा (स्थानीय)गंगटोक
5 अक्टूबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसंपूर्ण भारत

Bank Holidays This Week: ऑनलाइन बैंकिंग सेवा चालू

Bank Holidays This Week

बता दें कि बैंक बंद रहने को लेकर आप सोच रहे होंगे कि आपकी सुविधाएं रुक जाएंगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और UPI सर्विसेज पहले की तरह चलती रहेंगी। वहीं ATM से पैसे निकालने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। RBI और राज्य सरकार मिलकर बैंक की छुट्टियों का कैलेंडर तैयार करती हैं।

ये भी पढ़ें-नवरात्रि के 7वें दिन सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, देखें अपने शहर के लेटेस्ट रेट

Advertisement
Next Article