बांका डीएम को सीएपीएएम एवार्ड से सम्मानित
अलख जगाने का काम किया। ज्ञात हो कि पहले भी जिला अधिकारी कुंदन कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री एवार्ड मिल चुका है।
07:06 PM Oct 26, 2018 IST | Desk Team
बांका : बांका जिला अधिकारी कुंदन कुमार को आज जार्जटाउन के गुआना में सीएपीएएम एवार्ड से नवाजा गया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ईजाद या शहकार द्वारा पूरे बिहार के स्कूलों में अलख जगाने का काम किया। ज्ञात हो कि पहले भी जिला अधिकारी कुंदन कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री एवार्ड मिल चुका है।
कॉमनवेल्थ एसोसिएशन में 54 देश जुडे है। इस एवार्ड के लिए फाइनल में तीन देश सिंगापुर मारीशस तथा इंडिया बांका से जिला अधिकारी कुंदन कुमार ने प्रतिनिधित्व किया और फाईनल मे बांका जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सीएपीएएम एवार्ड अपना देश अपना नाम अपना सर फजीलत कर ली।
Advertisement
Advertisement