Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इन आने वाले 4 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले जरूरी काम

NULL

10:19 PM Sep 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

नवरात्रों के शुरू होने के साथ ही त्योहारी सीजन भी शुरू हो चुका है। आपको बता दें लगातार कई त्योहारों के आने से बैंकों में भी कई दिनों की छुट्टी रहने वाली है। इस बार 4 दिनों का लंबा वीकेंड है जिसकी वजह से एटीएम वगैरह में भी कैश की किल्लत हो सकती है। इसलिए अगर आपको कोई जरूरी बैंक का काम है तो इन छुट्टियों से पहले ही निबटा लें।

Advertisement
कहीं ऐसा न हो की त्योहारों के समय पर आपको कैश की जरूरत पड़े तो बैंक किन दिनों में बंद रहने वाले हैं। आईये जानते है कब – कब बैंक बंद रहने वाले है। आने वाली 29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.
29 सितंबर-दुर्गा नवमी की छुट्टी
30 सितंबर- विजयादशमी या दशहरा की छुट्टी
1 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी
2 अक्टूबर-गांधी जयंती का अवकाश

अगर आ ये सोच रहे है की इन छुट्टियों के दिनों में एटीएम आपके काम आ सकते है तो ध्यान रहिएगा की बाकी लोग भी इसी भरोसे रह सकते है। लगातार 4 दिन बैंक बंद रहने की सूरत में एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है। अक्सर लगातार छुट्टी के दौरान आखिरी दिन आते-आते एटीएम भी कैश से खाली हो जाते हैं।

हालांकि बैंकिंग ऑफिशियल्स ने भरोसा दिलाया है कि एटीएम में कैश की कमी नहीं होने दी जाएगी। आज २३ सितम्बर है और ये महीने का चौथा शनिवार है इसलिए आज भी बैंक बंद है और कल रविवार।

इसके बाद आपके पास सोमवार से लेकर गुरूवार तक का समय है अगर कोई चेक , नए खाते खुलवाने, एफउी बनवाने-एफडी तुड़वाने के लिए बैंक जाना है तो इन बीच की तारीखों में ही आप ये काम कर सकते है अन्यथा इसके बाद सीधे आपको ३ सितम्बर तक का इंतज़ार करना पड़ेगा।

आने वाले त्योहारों की आपको हार्दिक शुभकामनाएं और साथ और  अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ सिर्फ पंजाब केसरी ऑनलाइन पर। यहाँ पर आपको मिलेंगी हर ताज़ा खबर और जरुरी अपडेट पल पल की।

Advertisement
Next Article