For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

December Bank Holidays: इस महीने 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट

December Bank Holidays List: इस महीने यानी दिसंबर में बैंकों में 17 दिन छुट्‌टी रहेगी। ग्राहक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस, नेट बैंकिंग के साथ वित्तीय लेन-देन कर सकते हैं।

05:31 AM Dec 01, 2024 IST | Ranjan Kumar

December Bank Holidays List: इस महीने यानी दिसंबर में बैंकों में 17 दिन छुट्‌टी रहेगी। ग्राहक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस, नेट बैंकिंग के साथ वित्तीय लेन-देन कर सकते हैं।

december bank holidays  इस महीने 17 दिन बंद रहेंगे बैंक  ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट

Bank Holidays 2024 : दिसंबर 2024 में बैंकों में 17 दिन कामकाज नहीं होंगे। राष्ट्रीय और स्थानीय त्योहार एवं अन्य कारणों से बैंकों में छुट्‌टियां रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर अपलोड कैलेंडर के अनुसार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पर्वों की छुट्‌टी हैं। बता दें, सभी बैंक हर रविवार, दूसरे एवं चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं। इन साप्ताहिक अवकाश को जोड़कर इस महीने 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगले महीने बैंक सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस समारोह, यू कियांग नांगबाह, नए साल की पूर्व संध्या/ लोसोंग/ नामसूंग के अवसरों पर बंद रहेंगे।

ऑनलाइन कर सकेंगे लेन-देन

छुट्टियों के दौरान खाताधाराक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस, नेट बैंकिंग आदि तरीकों से वित्तीय लेन-देन कर सकते हैं। इनमें चेक बुक ऑर्डर करना, बिलों का भुगतान, प्रीपेड फोन रिचार्ज करना, पैसे ट्रांसफर करना, यात्रा के लिए होटल, टिकट बुक करना, अपने खर्च के विवरण को देखना और बहुत कुछ शामिल है। डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर चेक का भुगतान रोकने की प्रक्रिया अब सरल हो गई है।

इस-इस दिन बंद रहेंगे बैंक

3 दिसंबर : सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व पर गोवा में छुट्‌टी रहेगी।

12 दिसंबर : पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा पर मेघालय में बैंक बंद होंगे।

18 दिसंबर : यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

19 दिसंबर : गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

24 दिसंबर : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

इन तिथियों में भी नहीं होंगे काम

25 दिसंबर : क्रिसमस पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर : क्रिसमस आयोजन के कारण बैंक अवकाश।

27 दिसंबर : कई जगहों पर क्रिसमस के कारण छुट्टी।

30 दिसंबर : यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

31 दिसंबर : नए साल की पूर्व संध्या/ लोसोंग/ नामसूंग

पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर : साप्ताहिक छुट्टी होने से बैंक बंद रहेंगे।

14, 18 दिसंबर : दूसरा और चौथा शनिवार होने से बैंक में छुट्टी रहेगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×