अहमदाबाद में परशुराम जयंती पर लगाए गए बैनर, पोस्टर फाड़े गए ; 4 लोग हिरासत में लिए गए
परशुराम जयंती के अवसर पर अहमदाबाद के वसना इलाके में लगाए गए बैनर-पोस्टर मंगलवार तड़के कथित रूप से फाड़ने के आरोप में पुलिस ने तीन बदमाशों और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
12:30 AM May 04, 2022 IST | Shera Rajput
परशुराम जयंती के अवसर पर अहमदाबाद के वसना इलाके में लगाए गए बैनर-पोस्टर मंगलवार तड़के कथित रूप से फाड़ने के आरोप में पुलिस ने तीन बदमाशों और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि वसना के लोगों ने भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर मंदिरों में महाआरती का आयोजन किया और सोमवार देर रात इसी संबंध में कुछ बैनर-पोस्टर लगाए थे।
पुलिस उपायुक्त भागीरथ सिंह जडेजा ने बताया, ‘‘वसना के चामुंडा नगर इलाके में जब वे लोग बैनर लगा रहे थे, उसी दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने आपत्ति जतायी और अपने क्षेत्र में ऐसे बैनर लगने पर नाराजगी जतायी। गुस्से में इन युवकों ने तड़के कुछ बैनर-पोस्टर फाड़ दिए और जिस बोर्ड पर परशुराम चौक लिखा था उसे भी तोड़ दिया।’’
जडेजा ने बताया कि आयोजकों से शिकायत मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से एक नाबालिग सहित चार असामाजिक तत्वों की पहचान की।
Advertisement
डीसीपी ने बताया कि तीन वयस्कों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement