For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में हुआ बप्पा का आगमन ! गणेश चतुर्थी के मौके पर हुई पूजा आराधना

08:33 AM Sep 19, 2023 IST | Nikita MIshra
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में हुआ बप्पा का आगमन   गणेश चतुर्थी के मौके पर हुई पूजा आराधना

आज पूरे देश भर में बप्पा के जयकारे लग रहे हैं जी हां आज भारत के हर कोने में भगवान श्री गणेश की पूजा आराधना की जा रही है इस मौके पर हर गली मोहल्ले में भगवान की मूर्ति बिठाई गई है इतना ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भी हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी के मौके पर धूमधाम तरीके से भगवान की पूजा आराधना की जा रही है। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा मशहूर है अपने त्यौहार गणेश चतुर्थी के लिए जहां लोग, जहां हर बच्चा, जहां हर बूढ़ा इस त्यौहार को लेकर अपना जज्बा दिखाते हुए नजर आता है आपको बता दे की मंगलवार को मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह की आरती की गई।
ऐसे हुई तैयारियां
मंगलवार से दस दिवसीय उत्सव शुरू होने के साथ ही भगवान गणेश को समर्पित दो शताब्दी पुराने मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।भले ही महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में उत्सव का माहौल था, लोग अपने घरों को फूलों और रंगोलियों से सजाने और भगवान गणेश की मूर्तियों को अपने घरों में लाने में व्यस्त थे।त्योहार के लिए अंतिम समय में खरीदारी करने की कोशिश कर रहे लोगों से बाजारों और सड़कों पर हलचल रही।दुकानदारों ने सजावटी सामग्री, रोशनी, लैंप, क्रॉकरी और कपड़ों की जोरदार बिक्री की, जबकि विक्रेताओं ने फूलों की माला, फल, मिठाइयां और सुपारी, स्थानीय खट्टे फल, नारियल और धूप जैसी 'मटोली' वस्तुएं बेचीं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×