For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Barabanki: UP रोडवेज की बस पर गिरा पेड़, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

02:19 PM Aug 08, 2025 IST | Himanshu Negi
barabanki  up रोडवेज की बस पर गिरा पेड़  5 लोगों की दर्दनाक मौत  कई घायल
Barabanki: UP रोडवेज की बस पर गिरा पेड़,

उत्तर प्रदेश के Barabanki जिले कल देर रात से ही भारी बारिश हो रही है। इसी बीच जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां उत्तरप्रदेश की रोडवेज बस पर अचानक पेड़ गिर गया। इस हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब भारी बारिश के बीच एक रोडवेज बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। बारिश के कारण पेड़ टूटकर बस पर गिर गया। अचानक पेड़ गिरने से रोडवेज बस की छत पूरी तरह ध्वस्त हो गई और कई यात्री उसके नीचे दब गए।

बचाव कार्य शुरू किया

Barabanki में इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। बस में फंसे घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि इस हादसे में चालक सहित चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

Barabanki बस में गिरा पेड़
Barabanki बस में गिरा पेड़

बस में मची चीख-पुकार

बस में अचानक पेड़ गिरने से बस की छत और आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। बता दें कि बस सवारी लेकर Barabanki से हैदरगढ़ जा रही थी तभी राजा मार्केट के पास बस पर पेड़ गिर गया। इस दौरान बस में चीख-पुकार मच गई और आस-पास के स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को हटाने और काटने का कार्य किया वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Barabanki में भारी बारिश

इस दर्दनाक घटने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और राहत कार्य जारी है। बता दें कि बाराबंकी में कल देर रात से भारी बारिश हो रही है, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। साथ ही प्रशासन ने लोगों से भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

ALSO READ: Himachal Pradesh: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×