Bardhaman Station Stampede: रेलवे स्टेशन में मची भगदड़, 8 लोग घायल, जानें कैसे हुआ हादसा
Bardhaman Station Stampede: पश्चिम बंगाल के देर रात बर्धमान रेलवे स्टेशन पर एक महिला फुटओवरब्रिज पर अपना संतुलन खो बैठी और सीढ़ियों से नीचे गिर गई। जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और अफरत-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक विशाल कपूर ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे प्लेटफार्म 4 और 5 के बीच हुई। आठ घायलों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Bardhaman Station Stampede

हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक विशाल कपूर ने कहा कि रेलवे प्रभावित यात्रियों को पूरी सहायता प्रदान कर रहा है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया किशाम करीब 5.30 बजे, जब एक महिला प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर उतर रही थी, तो उसने अपना संतुलन खो दिया और महिला के गिरने के बाद, उसका वजन फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे अपना संतुलन खो बैठे और गिर गए। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: हावड़ा के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) विशाल कपूर ने कहा, "शाम करीब 5.30 बजे एक महिला प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 से नीचे उतर रही थी। उसने अपना संतुलन खो दिया और महिला के गिरने के बाद उसका वजन फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे भी अपना… https://t.co/rDNKXsq7N5 pic.twitter.com/AdufkvnOGj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2025
West Bengal Station Stampede
इस हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा बल और कर्मचारियों ने तुरंत घायलों की देखभाल की, जिन्हें इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहीं स्पष्ट किया गया कि कोई भगदड़ नहीं हुई, भीड़ सामान्य रही और कोई हताहत नहीं हुआ।
Railway Statement on Stampede

भारतीय रेलवे ने भगदड़ होने का दावा नहीं किया है और कहा कि बर्धमान स्टेशन पर फुटओवरब्रिज से यात्रा कर रही एक महिला अपना संतुलन खो बैठी और फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर गिर गई। महिला के गिरने के बाद, उसके वजन का असर फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े। प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उनका इलाज किया। रेलवे के डॉक्टर भी मौजूद थे। तीनों घायलों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।