W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bardhaman Station Stampede: रेलवे स्टेशन में मची भगदड़, 8 लोग घायल, जानें कैसे हुआ हादसा

08:40 AM Oct 13, 2025 IST | Himanshu Negi
bardhaman station stampede  रेलवे स्टेशन में मची भगदड़  8 लोग घायल  जानें कैसे हुआ हादसा
Bardhaman Station Stampede (source: social media)
Advertisement

Bardhaman Station Stampede:  पश्चिम बंगाल के देर रात बर्धमान रेलवे स्टेशन पर एक महिला फुटओवरब्रिज पर अपना संतुलन खो बैठी और सीढ़ियों से नीचे गिर गई। जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और अफरत-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक विशाल कपूर ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे प्लेटफार्म 4 और 5 के बीच हुई। आठ घायलों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Bardhaman Station Stampede

Bardhaman Station Stampede
Bardhaman Station Stampede (source: social media)

हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक विशाल कपूर ने कहा कि रेलवे प्रभावित यात्रियों को पूरी सहायता प्रदान कर रहा है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया किशाम करीब 5.30 बजे, जब एक महिला प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर उतर रही थी, तो उसने अपना संतुलन खो दिया और महिला के गिरने के बाद, उसका वजन फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे अपना संतुलन खो बैठे और गिर गए। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

West Bengal Station Stampede

इस हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा बल और कर्मचारियों ने तुरंत घायलों की देखभाल की, जिन्हें इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहीं स्पष्ट किया गया कि कोई भगदड़ नहीं हुई, भीड़ सामान्य रही और कोई हताहत नहीं हुआ।

Railway Statement on Stampede

Bardhaman Station Stampede
Bardhaman Station Stampede (source: social media)

भारतीय रेलवे ने भगदड़ होने का दावा नहीं किया है और कहा कि बर्धमान स्टेशन पर फुटओवरब्रिज से यात्रा कर रही एक महिला अपना संतुलन खो बैठी और फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर गिर गई। महिला के गिरने के बाद, उसके वजन का असर फुटओवरब्रिज की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर पड़ा, जिससे वे अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े। प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उनका इलाज किया। रेलवे के डॉक्टर भी मौजूद थे। तीनों घायलों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

ALSO READ: Medical student gang-rape case: मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में ममता बनर्जी ने दी सफाई – “मेरी टिप्पणी को दिया जा रहा है राजनीतिक रंग”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×