W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के लिए हो जाएं रेडी, ये येलो आउटफिट्स देंगे गॉर्जियस लुक

11:25 AM Jan 30, 2025 IST | Anjali Dahiya
basant panchami 2025  बसंत पंचमी के लिए हो जाएं रेडी  ये येलो आउटफिट्स देंगे गॉर्जियस लुक
Advertisement

अगर आप बसंत पंचमी पर सिंपल और गॉर्जियस लुक में नजर आना चाहती हैं तो एक्ट्रेस राशा थडानी का यह लुक आप फॉलो कर सकती हैं

नेशनल क्रश बन चुकी इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने सिंपल प्रिंटेड सिल्क कुर्ती के साथ प्लेन येलो गरार वियर किया है

साथ में सिंपल मेकअप और हेयर स्टाइल अपनाई है, यह लुक स्कूल, कॉलेज, फंक्शन के लिए परफेक्ट है

स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप बहुत ही हैवी आउटफिट कैरी करें कभी कभी सिंपल साड़ी को भी आप ऐसे वियर कर सकती हैं कि सभी दंग रह जाएं

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का यह लुक इसी बात का उदाहरण है, रश्मिका ने सिंपल येलो साड़ी वियर की है, इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ‘बो’नेक ब्लाउज वियर किया है

गले में चोकर सेट और हाथों में कॉन्ट्रास्ट चूड़ियां पहनकर उन्हें अपने लुक को बढ़ाया है

बसंत पंचमी को बेहद शुभ दिन माना जाता है, ऐसे में अगर आपके घर भी इस दिन कोई बड़ा फंक्शन या पूजा होने जा रही है तो एक्ट्रेस शरवरी वाघ का यह लुक आप जरूर फॉलो कर सकती हैं

शरवरी के इस हैवी वर्क लहंगे पर बारीक बूटी वर्क किया गया है, इसका स्टाइलिश ब्लाउज लहंगे की ग्रेस बढ़ा रहा है, आप भी ऐसे इंडियन अवतार में गजब की नजर आ सकती हैं

अगर बसंत पंचमी पर आपकी कोई मीटिंग है या आप ऑफिस में बॉसी लुक में नजर आना चाहती हैं तो एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का यह आउटफिट एक परफेक्ट च्वाइस हो सकती है

करिश्मा ने इंटरनेशनल ब्रांड एलिसाबेट्टा फ्रैंची का यह आउटफिट बहुत ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है

इस डंगरी आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लेजर वियर किया है, जो ग्लैमरस लग रहा है

अगर आप एक ऐसा आउटफिट तलाश कर रही हैं जो दिखने में हैवी हो और वियर करने में कंफर्टेबल भी तो फिर एक्ट्रेस शहनाज गिल का यह अंगरखा गाउन आपके लिए एक अच्छी च्वाइस हो सकती है

ब्रांड कालीघाट के इस गाउन की सिल्हूट पर बारीक सिल्वर कढ़ाई की गई है, जो इसे हैवी और खूबसूरत लुक दे रही है, इस तरह का आउटफिट हर जगह पर अच्छा लगेगा

बसंत पंचमी पूजा में चाहिए परफेक्ट इंडियन लुक, स्टाइल करें आलिया भट्ट जैसी व्हाइट साड़ियां

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×