W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिलबर के बाद जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही करेंगी इस गाने पर हॉट डांस नंबर

नोरा अब जॉन के लीड रोल वाली अगली फिल्म ‘बाटला हाउस’ में दिखाई देंगी। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के बाद नोरा दूसरी बार जॉन के साथ फिल्म ‘बाटला हाउस’ में दिखाई देंगी।

07:34 AM Jul 12, 2019 IST | Ujjwal Jain

नोरा अब जॉन के लीड रोल वाली अगली फिल्म ‘बाटला हाउस’ में दिखाई देंगी। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के बाद नोरा दूसरी बार जॉन के साथ फिल्म ‘बाटला हाउस’ में दिखाई देंगी।

दिलबर के बाद जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही करेंगी इस गाने पर हॉट डांस नंबर
Advertisement
हाल ही में जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म बाटला हाउस का ट्रेलर लांच किया गया और इस इवेंट के दौरान जॉन के साथ फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक निखिल आडवाणी भी मौजूद थे। इस मौके पर जॉन बेहद खुशनुमा मूड में दिखाई दिए और काफी बातें शेयर की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
फिल्म बाटला हाउस में नोरा फतेही एक बार फिर अपने डांस मूव्स से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करने वाली है।  इससे पहले नोरा ने जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर गाने पर परफॉरमेंस दी थी।
बहुत ही कम समय में नोरा ने बॉलिवुड में अपने लिए जगह बना ली है। नोरा अब जॉन के लीड रोल वाली अगली फिल्म ‘बाटला हाउस’ में दिखाई देंगी। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के बाद नोरा दूसरी बार जॉन के साथ फिल्म ‘बाटला हाउस’ में दिखाई देंगी।
इस फिल्म में नोरा फतेही हिट सांग ‘ओ साकी साकी’ पर परफॉर्म करती नजर आएंगी। ओरिजिनल ‘साकी साकी’ गाने पर कोइना मित्रा ने बेहतरीन डांस नंबर पेश किया था।

जॉन से पूछा गया कि क्या नोरा उनके लिए लकी चार्म हैं? इसके जवाब में जॉन ने तुरंत कहा,‘‘15 अगस्त के बाद नोरा मेरा लकी चार्म बन जाएंगी। और आपको समझ आ जाएगा कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं।’’ ‘
बाटला हाउस’ के निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा,‘‘जॉन की बात में आगे जोड़ते हुए बोलना चाहता हूं, जब हमने असलियत में एनकाउंटर में शामिल हुए लोगों को यह फिल्म दिखाई तो वे इससे काफी प्रभावित हुए थे।
निखिल आडवाणी ने आगे कहा, ” अब जब भी कोई बाटला हाउस के बारे में गूगल करेगा तो उसे सबसे पहले नोरा फतेही का चेहरा दिखाई देगा। देखा जाए तो नोरा के बारे में यह बहुत अच्छा कॉम्प्लिमेंट है।’’
जॉन और निखिल के कमैंट्स पर नोरा ने कहा,‘‘यह मेरी खुशनसीबी है कि मैं भी इस फिल्म में हूं और निखिल, जॉन और भूषण कुमार, सभी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए मौका दिया। मैं सभी की शुक्रगुजार हूं। सभी को शुक्रिया।

फिल्म जगत के इस अभिनेता का हुआ निधन, इन सेलेब्स ने जताया दुख,सिनेमा जगत में शोक की लहर

Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×