Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

100+ स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा ODI सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज़

11:16 AM Feb 11, 2025 IST | Nishant Poonia

Advertisement

Virat Kohli – 34 बार (34/50)

ODI क्रिकेट के बादशाह कोहली ने 100 स्ट्राइक रेट के साथ 34 शतक लगाए, जो उनकी तेज़ और प्रभावी बल्लेबाजी का प्रमाण है।

AB de Villiers – 25 बार (25/25)

Mr. 360° ने अपने सभी 25 वनडे शतक 100 स्ट्राइक रेट से बनाए, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रमाण है।

Sachin Tendulkar – 24 बार (24/49)

क्रिकेट के भगवान सचिन ने 49 में से 24 शतक तेज़ स्ट्राइक रेट से बनाए, दिखाता है कि वो सिर्फ क्लास ही नहीं, बल्कि आक्रामकता का भी मिश्रण थे।

Rohit Sharma – 22 बार (22/32)

हिटमैन रोहित शर्मा ने 32 में से 22 शतक 100 स्ट्राइक रेट से बनाए, जिससे उनकी बड़ी पारियां और आक्रामक शैली झलकती है।

Sanath Jayasuriya – 18 बार (18/28)

श्रीलंका के इस धाकड़ ओपनर ने 28 में से 18 शतक तेज़ स्ट्राइक रेट से जमाए, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का सटीक उदाहरण है।

David Warner – 18 बार (18/22)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर वॉर्नर ने 22 में से 18 शतक 100 स्ट्राइक रेट से लगाए, जो उनकी तेज़ शुरुआत का प्रमाण है।

Quinton de Kock – 13 बार (13/21)

साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 21 में से 13 शतक तेज़ स्ट्राइक रेट से जमाए, जो उनकी अटैकिंग अप्रोच दर्शाता है।

Adam Gilchrist – 13 बार (13/16)

गिली ने अपने 16 में से 13 शतक 100 स्ट्राइक रेट से बनाए, जो बताता है कि उन्होंने गेंदबाज़ों पर कभी रहम नहीं किया।

Brian Lara – 13 बार (13/19)

वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज लारा ने 19 में से 13 शतक तेज़ स्ट्राइक रेट से जमाए, जो उनकी क्लास और आक्रामकता दोनों दिखाता है।

Advertisement
Next Article