For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 1500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज़

02:18 AM Dec 22, 2024 IST | Nishant Poonia
एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 1500  रन बनाने वाले बल्लेबाज़

टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 1500 से ज़्यादा रन बनाना हर बल्लेबाज़ के लिए एक सपना होता है।

यह उपलब्धि केवल वही बल्लेबाज़ हासिल कर पाते हैं, जिनका प्रदर्शन निरंतर और शानदार हो।

Ricky Ponting – 2003, 2005

पोंटिंग ने दो बार इस मील के पत्थर को छूकर अपनी कंसिस्टेंसी और क्लास साबित की।

Joe Root – 2021, 2024

रूट ने हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म दिखाया और यह रिकॉर्ड बनाया।

Vivian Richards – 1976

रिचर्ड्स ने अपने आक्रामक और धारदार बल्लेबाज़ी से यह कारनामा किया।

Mohammad Yousuf – 2006

यूसुफ ने 2006 में अपने शानदार खेल से टेस्ट रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया।

Graeme Smith – 2008

स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग करते हुए यह बड़ा मुकाम हासिल किया।

Sachin Tendulkar – 2010

सचिन ने 2010 में अपने करियर के स्वर्णिम दौर में इस उपलब्धि को हासिल किया।

Michael Clarke – 2012

क्लार्क ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी के बेहतरीन तालमेल से यह रिकॉर्ड बनाया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×