एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 1500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज़
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 1500 से ज़्यादा रन बनाना हर बल्लेबाज़ के लिए एक सपना होता है।
यह उपलब्धि केवल वही बल्लेबाज़ हासिल कर पाते हैं, जिनका प्रदर्शन निरंतर और शानदार हो।
Ricky Ponting – 2003, 2005
पोंटिंग ने दो बार इस मील के पत्थर को छूकर अपनी कंसिस्टेंसी और क्लास साबित की।
Joe Root – 2021, 2024
रूट ने हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म दिखाया और यह रिकॉर्ड बनाया।
Vivian Richards – 1976
रिचर्ड्स ने अपने आक्रामक और धारदार बल्लेबाज़ी से यह कारनामा किया।
Mohammad Yousuf – 2006
यूसुफ ने 2006 में अपने शानदार खेल से टेस्ट रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया।
Graeme Smith – 2008
स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग करते हुए यह बड़ा मुकाम हासिल किया।
Sachin Tendulkar – 2010
सचिन ने 2010 में अपने करियर के स्वर्णिम दौर में इस उपलब्धि को हासिल किया।
Michael Clarke – 2012
क्लार्क ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी के बेहतरीन तालमेल से यह रिकॉर्ड बनाया।