Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

2020 के बाद से सबसे कम औसत वाले बल्लेबाज़ - टेस्ट क्रिकेट

02:00 AM Jan 10, 2025 IST | Nishant Poonia

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत से खिलाड़ी की निरंतरता का अंदाजा लगाया जाता है।

2020 के बाद कुछ बड़े नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनका औसत उम्मीद से कम रहा है।

आइए नज़र डालते हैं उन 6 खिलाड़ियों पर, जिन्होंने 2000 रन बनाने के बावजूद औसत में संघर्ष किया।

Zak Crawley – 30.82 (2898 Runs)

इंग्लैंड के इस ओपनर ने बड़े स्कोर बनाए हैं, लेकिन औसत में कमी उनकी बल्लेबाजी में स्थिरता की ओर इशारा करती है।

Virat Kohli – 31.10 (2022 Runs)

आधुनिक युग के महान बल्लेबाज ने 2020 के बाद अपने टेस्ट फॉर्म को लेकर संघर्ष किया है।

Tom Latham – 33.04 (2280 Runs)

न्यूजीलैंड के ओपनर ने कई अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन औसत उम्मीद से कम रहा।

Kraigg Brathwaite – 33.64 (2355 Runs)

वेस्ट इंडीज के कप्तान ने अपनी टीम के लिए लंबी पारियां खेली, लेकिन बड़ी निरंतरता नहीं दिखाई।

Ollie Pope – 34.48 (2966 Runs)

इंग्लैंड के इस मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने रन तो बनाए, लेकिन औसत ने उनकी स्थिरता पर सवाल खड़े किए।

Ben Stokes – 35.32 (2932 Runs)

इंग्लैंड के कप्तान और ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन औसत में सुधार की गुंजाइश है।

Advertisement
Next Article