बायर्न म्यूनिख ने वॉर्म-अप मैच में दागे 23 गोल
जर्मन लीग की मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले यहां एक वॉर्म-अप मैच में एम्चयोर टीम एफसी रॉटेज-ईर्गन को 23-0 से करारी शिकस्त दी।
07:58 AM Aug 10, 2019 IST | Desk Team
म्यूनिख : जर्मन लीग की मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले यहां एक वॉर्म-अप मैच में एम्चयोर टीम एफसी रॉटेज-ईर्गन को 23-0 से करारी शिकस्त दी। समर ट्रांसफर विंडो में बायर्न से जुड़े डिफेंडर लुकस हर्नाडेज ने इस मैच के जरिए क्लब के लिए अपना पहला मैच खेला। इस मैच में जर्मन चैम्पियन ने औसतन हर चार मिनट के अंदर गोल दागा।
Advertisement
फारवर्ड खिलाड़ी कोरेन्टिन टोलिसो ने चार गोल किए जबकि स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने हैट्रिक लगाई। बायर्न की जर्मन लीग की शुरुआत 16 अगस्त को हेर्था बर्लिन के खिलाफ करेगी। इससे पहले, सोमवार को बायर्न का सामना जर्मन कप में एफसी ईनर्जी कॉटबस से होगा।
यह मैच बायर्न की टीम कॉटबस के घरेलू मैदान पर खेलेगी। बोरुशिया डॉर्टमंड के खिलाफ जर्मन सुपरकप में बायर्न को हार का सामना करन पड़ा था, लेकिन इस मैच में उसका प्रदर्शन शानदार रहा। मैच में ओट्सिची व्रीट ने भी हैट्रिक लगाई जबकि थॉमस मुलर और सरप्रीत सिंह ने दो-दो गोल किए।
Advertisement