Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया भारतीय टीम का ऐलान

3 तारिख से भारतीय टीम के खिलाफ श्रीलंका 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले खेलने जा रही हैं। दोनों ही फॉर्मेट के सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का चयन कर लिया है।

10:52 AM Dec 28, 2022 IST | Desk Team

3 तारिख से भारतीय टीम के खिलाफ श्रीलंका 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले खेलने जा रही हैं। दोनों ही फॉर्मेट के सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का चयन कर लिया है।

3 तारिख से भारतीय टीम के खिलाफ श्रीलंका 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले खेलने जा रही हैं। दोनों ही फॉर्मेट के सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का चयन कर लिया है। इसमें कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, तो कुछ नए चेहरे भी भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए हैं। इ वीडियो में आपको बताएंगे कि भारतीय टीम में किस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिला है।
Advertisement
3 जनवरी से पहले टी 20 सीरीज की शुरुआत हो रही है, तो उसी की बात पहले करते हैं। इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दिया गया हैं। इस सीनियर खिलाड़ी में विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि केएल राहुल को बाहर करने का कारण उनकी अथिया शेट्टी से शादी को बताया जा रहा हैं। वहीं विराट, पंत और भुवी को इसके बाद भी कोई टी20 सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही हैं। इस सीरीज के लिए गेंदबाज के रूप में दो नए चेहरे को टीम में शामिल किया गया हैं। पहला है शिवम मावी, इस खिलाड़ी को हाल ही में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में खरीदा था। वहीं दूसरे खिलाड़ी है मुकेश कुमार, इस खिलाड़ी का इंडिया-ए के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन रहा था, जिसके लिए इन्हें पहले भी इनाम मिल चुका हैं। इस खिलाड़ी पर भी ऑक्शन में बड़ी बोली लगी थी और दिल्ली कैपिटल्स ने साढ़े 5 करोड़ में खरीदा अपनी टीम में शामिल किया था। अब मुकेश कुमार को भारतीय टी20 टीम में जगह मिल चुकी हैं।
वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कमान सौंप दिया गया है और उपकप्तान के तौर पर भी आपको नए चेहरे दिखेंगे। इस खिलाड़ी का नाम सूर्यकुमार यादव। हालांकि इस बात पर अभी संशय बना हुआ है कि क्या हार्दिक और सुर्य को पूर्ण रूप से टी 20 का कमान सौंप दिया गया हैं। इस पर अभी बीसीसीआई ने चुप्पी साधी है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को भी टीम में रखा गया हैं।
16 मेंबर की भारतीय टी20 टीम कुछ इस तरह से हैं- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन और संजू सैमसन(विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी,  वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।   
वहीं अब वनडे की बात करें तो रोहित शर्मा कि वापसी होगी। बीते बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित को हाथ में चोट लग गई थी और तब से वो टीम से बाहर है और यही वजह बताई जा रही है श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 स्काव्ड में इनके नहीं होने का। वहीं सभी को आश्चर्य करने वाला फैसला कि शिखर धवन भी वनडे टीम में नहीं शामिल किए गए हैं। हालांकि केएल राहुल को टीम में मौका तो मिला है, मगर उनका भी डिमोशन हो गया हैं. केएल राहुल अब भारतीय टीम के उपकप्तान के पद पर से हटा दिए गए हैं। उनके जगह पर हार्दिक पांड्या को ये जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। आप सबको पता ही है कि केएल राहुल अपने खराब फॉर्म वाले दौर से गुजर रहे है, शायद इसी वजह से बीसीसीआई ने उनके कंधे पर से बोझ को हल्का कर दिया हैं। कुलदीप को भारतीय खेमे में जगह मिली है। उम्मीद थी कि रविंद्र जडेजा और बुमराह भी वनडे टीम में वापसी करेंगे, पर क्रिकेट फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस बार भारतीय टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम दोनों ही पहले से ज्यादा मजबूत दिख रही हैं। 16 मेंबर की ये भारतीय वनडे टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी है,ये भी आपको बता दें- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
वहीं श्रीलंका भारत के दौरे पर 3,5 और 7 जनवरी को तीन मैचों का टी20 सीरीज क्रमश मुंबई, पुणे और राजकोट में खेलेगी। इसके बाद 10.12 और 15 जनवरी को तीन मैचों का वनडे सीरीज क्रमश गुवाहटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम में खेलने जा रही हैं। 
Advertisement
Next Article