W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ENG vs IND: Rishabh Pant की चोट पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी

08:07 AM Jul 24, 2025 IST | Anjali Maikhuri
eng vs ind  rishabh pant की चोट पर bcci ने तोड़ी चुप्पी
ENG vs IND
Advertisement

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ Rishabh Pant को चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोट लग गई। वो उस समय 37 रन बनाकर खेल रहे थे, जब उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ Chris Woakes की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश की और गेंद सीधा उनके दाहिने पैर के अंगूठे पर लग गई। इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान पर मेडिकल टीम ने चेक किया और फिर एक गाड़ी (जो एम्बुलेंस के तौर पर इस्तेमाल हो रही थी) के ज़रिए स्कैन के लिए बाहर ले जाया गया।

 

एक बार फिर लगी Rishabh Pant को चोट, टेस्ट सीरीज़ से बाहर होने का खतरा

BCCI ने दिन के खेल के बाद बताया कि, “Rishabh Pant को उनके दाहिने पैर पर गेंद लगी है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। मेडिकल टीम उनकी हालत पर नज़र रख रही है।”Chris Woakes की फुल लेंथ गेंद Rishabh Pant के पैर पर सीधे लगी थी और इंग्लैंड की टीम ने जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील की। लेकिन डीआरएस में यह साफ हो गया कि बल्ले का थोड़ा किनारा लग गया था, जिससे Rishabh Pant आउट होने से बच गए। इससे पहले तीसरे टेस्ट के दौरान भी Rishabh Pant को उंगली में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे।
इस मैच में Sai Sudarshan ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया और उन्होंने कहा कि अगर पंत बाकी सीरीज़ से बाहर होते हैं, तो टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “आज वो अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। अगर वो वापस नहीं आते हैं, तो एक बल्लेबाज़ की कमी टीम को जरूर महसूस होगी। लेकिन जो बल्लेबाज़ मैदान पर हैं, वो कोशिश करेंगे कि लंबी साझेदारियाँ बनाएं और उस कमी को पूरा करें।”

क्या Rishabh Pant की जगह अब विकेट के पीछे दिखेंगे Dhruv Jurel या Ishan Kishan?

Rishabh Pant की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग की थी, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 26 बाय रन दिए थे, जिससे उनकी विकेटकीपिंग पर सवाल उठे थे।अगर Rishabh Pant इस टेस्ट में कीपिंग नहीं कर पाते हैं, तो टीम फिर से ध्रुव जुरेल को कीपिंग के लिए बुला सकती है। इसके अलावा, टीम प्रबंधन Ishan Kishan को भी बुलाने का विकल्प देख सकता है। Ishan Kishan हाल ही में नॉटिंघमशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेले हैं और इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए टीम का हिस्सा भी थे, हालांकि उन्हें दो में से किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। KL Rahul का नाम भी विकल्पों में आ सकता है, लेकिन उन्होंने आखिरी बार विकेटकीपिंग साउथ अफ्रीका दौरे (2023-24) में की थी। अगर पंत पूरी सीरीज़ से बाहर होते हैं, तो ये भारत के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, खासकर तब जब सीरीज़ बराबरी पर है और हर मैच का नतीजा अहमियत रखता है।

 

Also Read: Fourth Test से पहले Anshul Kamboj को मिला अश्विन का समर्थन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×