रोहित शर्मा और विराट कोहली का होगा डिमोशन? BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में दिखेंगे बदलाव
BCCI Central Contract 2026: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज Rohit Sharma और Virat Kohli आने वाले दिनों में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अपनी जगह खो सकते हैं। 22 दिसंबर को होने वाली एनुअल AGM मीटिंग में यह तय होगा कि क्या दोनों सुपरस्टार्स A+ ग्रेड में बने रहेंगे या फिर उन्हें डिमोट कर दिया जाएगा। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब दोनों सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय हैं, ऐसे में उनके ग्रेड में बदलाव की संभावना काफी बढ़ गई है।
BCCI Central Contract 2026: पिछली बार नहीं बदला था ग्रेड

पिछला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए था, जिसमें बीसीसीआई ने टी20I से रिटायरमेंट के बावजूद रोहित और विराट को A+ ग्रेड में रखा था। आमतौर पर A+ ग्रेड उन्हीं खिलाड़ियों को मिलता है जो तीनों फॉर्मेट खेलते हों। इस ग्रेड में कोहली-रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी शामिल थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।
क्योंकि रोहित और विराट अब न तो टी20 खेलते हैं और न ही टेस्ट, इसलिए नए कॉन्ट्रैक्ट में दोनों का डिमोशन लगभग तय माना जा रहा है। अगर इन्हें A+ से हटाकर A ग्रेड में डाला जाता है, तो इनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ से घटकर 5 करोड़ हो जाएगी। वहीं सिर्फ एक फॉर्मेट खेलने की वजह से अगर इन्हें B ग्रेड में भेजा जाता है, तो इन्हें सालाना सिर्फ 3 करोड़ मिलेंगे। यानी कम से कम 2 करोड़ रुपये का नुकसान होना तो तय है।
शुभमन का होगा प्रमोशन

दूसरी तरफ शुभमन गिल के प्रमोशन की पूरी संभावना है। वह तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं और टेस्ट एवं वनडे के कप्तान हैं। इसके अलावा टी20 में उप-कप्तान भी हैं। इस समय वे A ग्रेड में हैं और उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। लेकिन A+ में पहुंचते ही उनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ हो जाएगी। साथ ही जसप्रीत बुमराह का भी A+ ग्रेड में बने रहना लगभग तय माना जा रहा है। ।
BCCI के वर्तमान सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में निम्नलिखित खिलाड़ी शामिल हैं-

A+ ग्रेड (7 करोड़):
खिलाड़ी:रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
A ग्रेड (5 करोड़):
खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
B ग्रेड (3 करोड़):
खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
C ग्रेड (1 करोड़):
खिलाड़ी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, इशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
Also Read: पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिली IPL Auction में एंट्री, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

Join Channel