Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BCCI ने रिंकू सिंह को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा टेस्‍ट में शामिल किया

01:22 PM Jan 23, 2024 IST | Sourabh Kumar

BCCI ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है। सेलेक्शन कमेटी ने बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह को भारत 'ए' टीम में शामिल किया है। भारत 'ए' टीम 24 जनवरी से अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय टेस्‍ट मैच खेलेगी।

HIGHLIGHTS

BCCI ने छोटे प्रारुप में रिंकू के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हे भारत 'ए' टीम में शामिल किया है, उम्मिद है रिंकू इस में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और BCCI के भरोसा को कायम रख सकते हैं। रिंकू सिंह छोटे प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 44 मैच में 57.57 के औसत से एक शानदार प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड भी बनाया है। रिंकू सिंह हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतीम मैच में 39 गेंदो में 69 रनों की शानदार पारी खेला था और रोहित के साथ मिलकर भारतीय टीम को सफलतापूर्वक एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया था।
शनिवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शुरुआती मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दूसरा चार दिवसीय टेस्ट 24 जनवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा।
BCCI ने दूसरे मैच के लिए किया भारत 'ए' टीम का ऐलान : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल, रिंकू सिंह।

Advertisement
Next Article