BCCI ने किया करुण नायर का अपमान, बर्थडे के दिन कर डाली घटिया हरकत
BCCI Insults Karun Nair: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लेकर शनिवार को सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। वजह थी बोर्ड का एक ऐसा कदम, जिसने फैन्स को हैरान भी किया और नाराज भी। दरअसल, 6 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट के पाँच खिलाड़ियों का जन्मदिन था, लेकिन बीसीसीआई ने उनमें से सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही शुभकामनाएँ दीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बोर्ड ने करुण नायर को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया। एक ऐसा शख्स जो भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाली चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।
BCCI Insults Karun Nair: करुण नायर ने जड़ा तिहरा शतक
करुण नायर, जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदला था, भारत के सिर्फ दूसरे तिहरे शतकवीर हैं। लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे नायर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी साल शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें आठ साल बाद टीम इंडिया में जगह मिली। हालांकि, वे चार मैचों में केवल एक अर्धशतक ही जड़ पाए और फिर से टीम से बाहर हो गए।
BCCI ने किया नजरअंदाज
जिस दिन बीसीसीआई ने करुण नायर को अनदेखा किया, उसी दिन भारत के चार अन्य क्रिकेटर्स - जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और पूर्व खिलाड़ी व चयन समिति के सदस्य आरपी सिंह का भी जन्मदिन था। बोर्ड ने इन चारों को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बधाई दी, लेकिन करुण नायर का ज़िक्र तक नहीं किया। इसी बात ने फैन्स को भड़का दिया और सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की आलोचना होने लगी।
फैंस का कहना है कि तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को यूँ नजरअंदाज़ करना सही नहीं है। वहीं कई लोग इसे बीसीसीआई का अनफेयर ट्रीटमेंट बता रहे हैं। करुण नायर की वापसी भले ही मुश्किल भरी रही हो, लेकिन घरेलू सर्किट में उनका प्रदर्शन अब भी मजबूत है। इसीलिए बीसीसीआई द्वारा उनके जन्मदिन की शुभकामनाएँ न भेजना फैंस को खटक रहा है।