IPL2022: BCCI होने वाला है मालामाल, कम के कम 33,000 हज़ार करोड़ में बिकेंगे IPL के मीडिया राइट्स
BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स के लिए 32,890 करोड़ यानि लगभग 33,000 करोड़ रुपये बेस प्राइस निर्धारित किया है।
12:15 PM Mar 31, 2022 IST | Desk Team
BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स के लिए 32,890 करोड़ यानि लगभग 33,000 करोड़ रुपये बेस प्राइस निर्धारित किया है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से 2027 तक के पांच साल के मीडिया राइट्स के लिए चार अलग अलग फेज तैयार किए हैं। इस बार कंबाइंड बोली नहीं लगाई जाएगी, जैसा कि 2018 से 2022 तक स्टार स्पोर्ट्स ने डिजिटल और ब्राडकास्टिंग के मीडिया राइट्स खरीदे थे।
Advertisement
एक क्रिकेट वेबसाइट के हिसाब से पहले फेज में BCCI ने सिर्फ भारत के लिए TV के ब्रॉडकास्टिंग अधिकारों को रखा है यानि सिर्फ इंडिया में TV चैनल्स पर दिखाने का अधिकार और इसकी कीमत 49 करोड़ रुपये प्रति मैच है। कुल मिलाकर पांच साल के लिए 18,130 करोड़ रुपये इसकी बेस प्राइस होगी। और बोली आगे बढ़ने पर इनकी कीमत कितनी ऊपर जायगी ये तो देखने वाली बात है।
इसके बाद दूसरे फेज में रखा गया है डिजिटल राइट्स को यानि हॉटस्टार या सोनी लिव जो भी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म हैं उनके लिए। इसकी बेस प्राइस 33 करोड़ रुपये प्रति गेम है। पांच साल के हिसाब से इसके डिजिटल मीडिया राइट्स की बेस प्राइस 12,210 करोड़ रुपये है। अगला फेज हैं इंटरनेशनल राइट्स का इसमें डिजिटल और ब्राडकास्टिंग दोनों प्लेटफार्म के अधिकार दिए जाएंगे इसकी बेस प्राइस होगी 3 करोड़ रूपए प्रति मैच यानि 1110 करोड़। आपको बता दे ये सभी कीमतें बेस प्राइस हैं और अलग अलग कंपनियों द्वारा बोली लगाने पर इनकी कीमत काफी बढ़ने वाली है।
Advertisement