For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 से पहले BCCI ने राज्य संघों को जारी किए सख्त दिशा-निर्देश

BCCI ने IPL केंद्रों को दिया मैदान उपयोग पर सख्त निर्देश

04:47 AM Feb 09, 2025 IST | Darshna Khudania

BCCI ने IPL केंद्रों को दिया मैदान उपयोग पर सख्त निर्देश

ipl 2025 से पहले bcci ने राज्य संघों को जारी किए सख्त दिशा निर्देश

IPL 2025 शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राज्य संघों को उनकी सुविधाओं का उपयोग करने के तरीके के बारे में सख्त दिशा-निर्देश दिए है। BCCI ने सख्त तौर पर संबंधित राज्य संगठनों को IPL  फ्रैंचाइजी को इन स्थानों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देने के लिए कहा है। BCCI ने यह निर्देश इसलिए जारी किए है क्यूंकि वो चाहते है की IPL स्टेडियम और आउटफील्ड अच्छी स्थिति में रहे। बोर्ड ने राज्य संघों को लेजेंड्स लीग गेम्स सहित प्राइवेट सेलिब्रिटी इवेंट्स को मैदान पर होने से रोकने के भी निर्देश दिए है। 

शुक्रवार को BCCI ने सभी IPL केंद्रों को भेजे गए एक पात्र में कहा, “हम आईपीएल से पहले मैदानों के उपयोग के संबंध में निम्नलिखित बातें स्पष्ट करना चाहते हैं।”

“1. मुख्य स्क्वायर और आउटफील्ड का उपयोग रणजी ट्रॉफी नॉकआउट मैचों के लिए किया जा सकता है, यदि आपके आयोजन स्थल पर कोई मैच निर्धारित है।

2. किसी भी परिस्थिति में मुख्य स्क्वायर और आउटफील्ड का उपयोग किसी भी स्थानीय मैच, लेजेंड्स लीग, सेलिब्रिटी क्रिकेट या आईपीएल फ्रेंचाइज़ी को अभ्यास सत्रों के लिए प्रदान नहीं किया जाना चाहिए।”

3.आईपीएल मैचों के लिए पिच और आउटफील्ड को बेहतरीन स्थिति में बनाए रखना आवश्यक है,” BCCI ने अपने निर्देशों में कहा। 

ये पत्र सभी राज्य यूनिट्स को भेजा गया है, जो की मुख्य IPL स्थल है। इसमें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल, दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन शामिल है। कुछ IPL मैच गुवाहाटी और धर्मशाला में भी आयोजित किए जाने की उम्मीद है।हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और असम क्रिकेट एसोसिएशन को भी संभवत पत्र प्राप्त हुए हैं। 

इस वक्त केवल कोलकाता के ईडन गार्डन का उपयोग प्रतियोगिता के लिए किया जा रहा है। रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल इस वक्त कोलकाता, पुणे, राजकोट और नागपुर में आयोजित किया जा रहा है। हालांकि, BCCI ने सभी संबंधित पक्षों को पहले ही चेतावनी दे दी है की प्रीमियर फर्स्ट-क्लास घरेलु टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए IPL स्थलों का उपयोग किया जा सकता है। इस साल IPL 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले टीमों ने प्रैक्टिस के लिए मैदानों का उपयोग करने की योजना बनाई थी। वानखेड़े के बाहर कोई प्रैक्टिस ग्राउंड नहीं है, जैसा की कोलकाता के ईडन गार्डन और कुछ अन्य स्थानों पर है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की MCA इस आदेश पर कैसी प्रतिक्रिया देता है। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×