W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BCCI ने कटवाई देश की नाक, 2nd ODI से पहले रायपुर में अफ्रीकी खिलाड़ियों का अपमान

11:52 AM Dec 02, 2025 IST | Rahul Singh Karki
bcci ने कटवाई देश की नाक  2nd odi से पहले रायपुर में अफ्रीकी खिलाड़ियों का अपमान
BCCI poor management

BCCI poor management: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को रायपुर में खेला जाना है। पहला ODI जीतने के बाद भारतीय टीम इस मैच को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी तरफ अफ्रीकी टीम कोशिश करेगी की रायपुर के किले को फ़तेह कर श्रृंखला में वापसी की जाए।

Advertisement

इसी बीच एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है। जिसमें अफ्रीकी खिलाड़ियों को टेम्पो ट्रैवेलर में बैठकर होटल तक पहुंचाया जा रहा है। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने के बावजूद BCCI की ऐसी मेजबानी देखकर हर कोई हैरान है और इससे वर्ल्ड लेवल पर भारत की छवि खराब होने की गुंजाईश है।

Advertisement

BCCI poor management: टेम्पो में बैठाए गए खिलाड़ी

BCCI poor management
BCCI poor management

दरअसल, दूसरा ODI खेलने रायपुर पहुंचे भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को होटल तक पहुंचाने के लिए बस का इंतजाम किया गया था। मगर लगता है मैनजमेंट खिलाड़ियों की संख्या का अंदाजा लगाने में नाकाम रहा और कुछ खिलाड़ियों को टेम्पो ट्रैवलर में बैठकर होटल जाना पड़ा। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ भारतीय और कुछ अफ्रीकी खिलाड़ी टेम्पो में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही अफ्रीकी खिलाड़ियों का रिएक्शन बताता है कि वे भी इस तरह की काम चलाऊ व्यवस्था देखकर हैरान थे।

Advertisement

सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है BCCI

BCCI poor management
BCCI poor management

आपको बता दें कि BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। और उसकी नेटवर्थ 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। जो दूसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की लगभग 80 मिलियन डॉलर से ही कई गुना अधिक है। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी देखकर फैंस काफी हैरान हैं। इस तरह की जुगाडू व्यवस्ता से भारत की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।

BCCI poor management
BCCI poor management

सीरीज की बात करें तो भारत ने पहला ODI 17 रन से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला था। अब दूसरा ODI में भी सीनियर खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, जिससे भारत श्रृंखला को सुरक्षित कर सके। यह मैच बुधवार को दोहपर 1:30 बजे से शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Also Read: RCB Star ने खोले Tamil Nadu के धागे, 45 गेंदों में जड़ा शतक

Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
Advertisement
×