संजू के फैंस को खुश किया बीसीसीआई अध्यक्ष ने, वनडे टीम से जुड़ना तय
वहीं हम सब जानते है कि वो एक क्लास के बल्लेबाज है और भारतीय टीम में वो पहले भी खेल चुके हैं. वैसे दादा के इन बातो से लगता है कि वो शायद टी20 तो नहीं मगर अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में हो सकते हैं
11:50 AM Sep 29, 2022 IST | Desk Team
भारतीय टीम जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मुकाबले खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची थी, तब वहां भारतीय फैंस ने लोकल खिलाड़ी संजू सैमसन के नाम से हुटींग शुरू कर दी थी. जबसे भारतीय टीम का टी20 विश्व कप के लिए नाम जारी किया गया है, तबसे संजू के फैंस थोड़े नाराज हो गए हैं.
Advertisement
ऋषभ पंत और केएल राहुल के फॉर्म को देखते हुए तब ऐसा लग रहा था कि संजू विश्व कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं जब उनका नाम टी20 विश्व कप स्क्वाड में नहीं आया तब उनके फैंस का दिल टूट गया. वहीं अब संजू के फैंस के लिए एक खुशखबरी है और इस खुशखबरी को लाया गया है बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली द्वारा.
उन्होंने बताया और कहा है कि “संजू अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए खेला है केवल टी20 वर्ल्ड कप मिस किया है. वह भारतीय टीम के प्लान में हैं और वह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल में भी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार काम किया है और कप्तानी भी की है.”
वहीं संजू के हालिया फॉर्म को देखे तो वो बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंडिया-ए की कप्तानी करते हुए न्यूजीलैंड-ए को 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. इस सीरीज में संजू ने सबसे ज्यादा रन भी बनाए उन्होंने लगभग 90 की स्ट्राइक रेट से 3 मैचों में 120 रन बनाए.
वहीं हम सब जानते है कि वो एक क्लास के बल्लेबाज है और भारतीय टीम में वो पहले भी खेल चुके हैं. वैसे दादा के इन बातो से लगता है कि वो शायद टी20 तो नहीं मगर अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में हो सकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें सलेक्टर्स अभी से मौका देना शुरू कर देंगे. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ चल रहे है टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी वाली है, जिसमें संजू सैमसन का नाम होना अब तय माना जा रहा है.
Advertisement