BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कब जारी होगा आईपीएल-2020 का शेड्यूल
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा, हम समझते हैं कार्यक्रम जारी करने में देरी हो रही है। यह अंतिम रूप के करीब है और शुक्रवार को इसे जारी कर दिया जाएगा।
10:35 PM Sep 03, 2020 IST | Desk Team
आईपीएल का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा, हम समझते हैं कार्यक्रम जारी करने में देरी हो रही है। यह अंतिम रूप के करीब है और शुक्रवार को इसे जारी कर दिया जाएगा।
ऐसी उम्मीद है कि पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा सकता है। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने आईएएनएस से कहा था कि लीग की शुरुआत तय समय पर होगी।
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स के 13 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लीग के आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे थे और ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं थी की यूएई में कोविड की स्थिति देखने के बाद टूर्नामेंट रद्द न हो जाए। धूमल ने हालांकि कहा था कि यूएई में सब कुछ सही है और लीग तय कार्यक्रम के मुताबिक अबु धाबी, दुबई और शरजाह में 56 दिन तक खेली जाएगी।
Advertisement
Advertisement