For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीसीसीआई के पास चयनकर्ता पद के लिए 600 ईमेल आए, सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों के नाम से भी धांधली

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों का टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कप्तान रोहित शर्मा पहले टी20 सीरीज से तो बाहर लगभग हो चुके है अपने चोट की वजह हैं.

10:47 AM Dec 23, 2022 IST | Desk Team

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों का टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कप्तान रोहित शर्मा पहले टी20 सीरीज से तो बाहर लगभग हो चुके है अपने चोट की वजह हैं.

बीसीसीआई के पास चयनकर्ता पद के लिए 600 ईमेल आए  सचिन धोनी जैसे दिग्गजों के नाम से भी धांधली
बीते महिने हुए टी20 विश्व कप में जब भारतीय टीम सेमीफाइनल में बुरी तरह हार गई तब सवाल ना सिर्फ खिलाड़ियों पर उठने लगे, बल्कि सेलेक्शन कमेटी  पर भी उठे और उसी वजह से चेतन शर्मा की अध्यक्षता में चल रही इस कमेटी को बर्खास्त कर दिया गया. 36वे बीसीसीआई अध्यक्ष पद को संभालने वाले रोजर बिन्नी ने आते ही पहला काम यही किया. उन्होंने चयनकर्ता समिति को बर्खास्त कर बहाली भी निकाल दी थी इस पद के लिए.
Advertisement
वहीं इस पद के लिए अब तक लगभग 600 से ज्यादा ईमेल बीसीसीआई को आ चुकी हैं। वहीं इस ईमेल को बीसीसीआई चेक करना भी शुरू दी हैं। वहीं जब ईमेल को चेक करना शुरू किया गया या फिर ये कहें कि छानबीन किया गया तो पता चला कि इसमें कई सारे मेल फर्जी हैं. कई सारे स्पैम मेल आ हुए हैं. इस स्पैम मेल की भी एक खासियत रही। वो खासियत यह थी कि वो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और कई सारे खिलाड़ियों के नाम से आए हुए थे. आश्चर्य तो तब हुआ जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक के नाम से भी आवेदन मेल आ रखे थे.
इन सारे मेल का सीधा हिसाब-किताब यह है कि वो बीसीसीआई से मजे ले. लोगों के दिमाग में ऐसे आडिया कहा से आते हैं,ये तो वही जाने, बाकी जो जेन्युन मेल हैं, उनमें से बीसीसीआई 10 मेल को चुनेगी और 5 लोगों को चुनकर सिलेक्शन कमेटी का मेंबर बनाएगी.
Advertisement
इस काम का जिम्मा बीसीसीआई ने एक 3 लोगों की कमेटी को दी हैं। जिसका नाम है क्रिकेट एडवाइजरी कमेंटी। इस कमेंटी में अशोक मलहोतत्रा, जतिन परनजापे और सुलकशना नायक का नाम शामिल हैं।
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब तक नए चयन समिति का गठन नहीं होगा,तब तक पूरानी या फिर ये कहें कि बर्खास्त की गई चयन समिति ही इस पर काम करेगी. वहीं भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है, जहां एक बार फिर से इस टीम को मेजबान टीम ने 2-1 से वनडे सीरीज में हरा दिया, वहीं फिलहाल 1-0 से भारतीय टीम 2 मैचों के टेस्ट सीरीज में आगे हैं. दूसरा मुकाबला फिलहाल खेला जा रहा हैं।
वहीं इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों का टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कप्तान रोहित शर्मा पहले टी20 सीरीज से तो बाहर लगभग हो चुके है अपने चोट की वजह हैं. अब देखना है कि वो वनडे सीरीज में वापसी कर पाते हैं या नहीं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्लिप में कैच लेते वक्त हाथ में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें इलाज के लिए वापस भारत बुला लिया गया था। अब उनकी रिकवरी कब होती है,ये तो देखने वाली बात होगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×