Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BCCI को भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन मिले

2000 से ज्यादा आवेदन भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के लिए आ चुके हैं। भारतीय टीम के कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक विज्ञापन जारी किया था

11:15 AM Aug 02, 2019 IST | Desk Team

2000 से ज्यादा आवेदन भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के लिए आ चुके हैं। भारतीय टीम के कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक विज्ञापन जारी किया था

2000 से ज्यादा आवेदन भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के लिए आ चुके हैं। भारतीय टीम के कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक विज्ञापन जारी किया था जिसके बाद आवेदन के लिए कई उम्मीदवार आए हैं। खबरों के अनुसार इन आवेदन में रवि शास्‍त्री को चुनौती देने के लिए कोई बड़ा इंटरनेशनल नाम नहीं आया है। 
Advertisement
बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने भी आवेदन किया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के मौजूदा कोच माइक हेसन ने भी आवेदन भरा है।
 भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत ने भी आवेदन किया है। लेकिन कोई बड़ा इंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुख्य कोच के लिए आगे नहीं आया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए श्रीलंका के पूर्व बल्‍लेबाज महेला जयवर्धने ने आवेदन किया है लेकिन खबरों के मुताबिक उन्होंने अपना रेज्यूमे अभी तक नहीं भेजा है।
 खबरों के मुताबिक मुख्य कोच के लिए आवेदन इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने अपने एजेंट्स के जरिए भेजे थे और मुख्य कोच के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट करने में बीसीसीआई अभी समय ज्यादा ले सकती है। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पद के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने आवेदन किया है। 
भारतीय टीम के मुख्य कोच, फील्डिंग कोच, बैटिंग कोच, बोलिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच के साथ एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के पद के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मंगवाए हैं। भारतीय टीम के मौजूदा कोचिंग स्टाफ को इस पद के लिए ऑटोमैटिक ही एंट्री मिल गई है। भारतीय टीम के सभी कोच पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई थी। 
कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाने का अधिकार दिया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान पर हितों के टकराव को लेकर कई विवाद चल रहे हैं। इस पैनल में अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी भी हैं। खबरों के अनुसार 14 और 15 अगस्त को भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए इंटरव्यू हो सकते हैं। 
Advertisement
Next Article