For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीसीसीआई का ऐतिहासिक फैसला, महिला और पुरूष क्रिकेटरों को अब मिलेगी समान मैच फीस

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए खेल में लैंगिक समानता को बढावा देने के मकसद से केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया है ।

02:35 PM Oct 27, 2022 IST | Ujjwal Jain

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए खेल में लैंगिक समानता को बढावा देने के मकसद से केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया है ।

बीसीसीआई का ऐतिहासिक फैसला  महिला और पुरूष क्रिकेटरों को अब मिलेगी समान मैच फीस
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए खेल में लैंगिक समानता को बढावा देने के मकसद से केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया है ।
Advertisement
जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी 
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया ,‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई पक्षपात मिटाने की दिशा में पहला कदम उठा रहा है । हम अनुबंधित महिलाओं के लिये भी समान मैच फीस नीति लागू कर रहे हैं ।’’
उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के नये युग में हम महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देंगे ।’’
Advertisement

नयी व्यवस्था के तहत बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब टेस्ट (15 लाख रूपये), वनडे (छह लाख रूपये) और टी20(तीन लाख रूपये) मैच के लिये समान फीस मिलेगी ।
यह ऐतिहासिक कदम है – मिताली राज 
शाह ने लिखा ,‘‘ समान फीस महिला क्रिकेटरों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता थी । मैं शीर्ष परिषद को समर्थन के लिये धन्यवाद देता हूं ।’’न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला पहला बोर्ड था ।
क्रिकेट जगत ने इस कदम का स्वागत किया है ।भारत की महान क्रिकेटर मिताली राज ने कहा ,‘‘ यह ऐतिहासिक कदम है । महिला क्रिकेट के लिये यह नया सवेरा है ।समान मैच फीस और महिला आईपीएल महिला क्रिकेट को वहां तक ले जाने की दिशा में उठाये गए कदम हैं जहां पुरूष क्रिकेट आज है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ महिला क्रिकेट समुदाय का हिस्सा होने के नाते मैं बीसीसीआई और सचिव जय शाह को इसके लिये धन्यवाद देती हूं । हम 2017 से महिला क्रिकेट की लोकप्रियता और विकास देखते आ रहे हैं । यह सही दिशा में उठाया गया कदम है ।’’
पूर्व खिलाड़ियों ने भी किया फैसले का स्वागत 
शीर्ष परिषद की निवर्तमान सदस्य और भारत की पूर्व खिलाड़ी शांता रंगास्वामी ने कहा ,‘‘ यह क्रांतिकारी फैसला है । इससे साबित होता है कि भारत में महिलाओं को बराबरी की नजर से देखा जाता है और कोई पक्षपात नहीं है ।मैं जय शाह, रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला को धन्यवाद देता हूं ।’’भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया ।
उन्होंने कहा ,‘‘ बीसीसीआई ने दूसरे खेल संघों के लिये मानक स्थापित किये हैं ।इससे महिलाओं को खेल में भागीदारी की प्रेरणा मिलेगी । ऐतिहासिक कदम ।’’भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में एशिया कप में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था । इसके अलावा बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक भी जीता ।बीसीसीआई ने पिछली सालाना आम बैठक में अगले साल महिलाओं का पहला आईपीएल कराने की घोषणा की थी ।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×