टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

क्रिकेट पर भी 'Pollution' की मार, BCCI ने दिल्ली से शिफ्ट किए सभी मुकाबले

11:32 AM Nov 21, 2025 IST | Rahul Singh Karki
BCCI shifts match from Delhi

BCCI shifts match from Delhi: दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि स्कूलों को फिर से ऑनलाइन मोड अपनाना पड़ रहा है और कई दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है। सरकार ने GRAP-3 पाबंदियां भी सक्रिय कर दी हैं, लेकिन एयर क्वालिटी में सुधार नहीं हो रहा है। अब बढ़ते प्रदूषण का असर क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है। खराब AQI के कारण BCCI ने दिल्ली से अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले हटा दिए हैं।

BCCI shifts match from Delhi: दिल्ली से बाहर शिफ्ट हुए मुकाबले

Advertisement
BCCI shifts match from Delhi

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने अगले सप्ताह से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों के लिए दिल्ली की जगह मुंबई को नया वेन्यू चुना है। पहले ये मैच दिल्ली में खेले जाने थे, लेकिन अब बोर्ड ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से मैच होस्ट करने की तैयारी शुरू करने के लिए कह दिया है। MCA से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई से उन्हें निर्देश भी मिल चुके हैं।

बेहद ख़राब है दिल्ली की हवा

BCCI shifts match from Delhi

दिल्ली में पिछले कई दिनों से Air Quality Index 350 - 400 के बीच बना हुआ है, जो किसी भी ओपन स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। इसी वजह से BCCI ने यह अहम फैसला लिया। रिपोर्ट में बताया गया है कि 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच नॉकआउट मुकाबले मुंबई में आयोजित किए जाएंगे। फिलहाल ग्रुप स्टेज मैच 21 नवंबर को पूरे होंगे, जिसके बाद नॉकआउट का शेड्यूल जारी होगा।

BCCI shifts match from Delhi

आपको बता दें कि यह मौजूदा क्रिकेट सीजन में दूसरी बार है जब प्रदूषण के कारण BCCI को दिल्ली से मैच शिफ्ट करने पड़े हैं। इससे पहले भारत vs साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी दिल्ली से हटाकर कोलकाता ले जाया गया था। यह मैच 14 नवंबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान खराब हालातों को देखते हुए BCCI ने साउथ अफ्रीका टेस्ट को ईडन गार्डन्स में शिफ्ट कर दिया।

Also Read: Moeen Ali ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया था ट्रोल, खिलाड़ी ने ख़ुद किया Reveal

Advertisement
Next Article