BCCI ने किया अगरकर और गंभीर को तलब, दूसरे वनडे से पहले देने होंगे कड़े सवालों के जवाब
BCCI summons Ajit Agarkar and Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे से ठीक पहले बीसीसीआई ने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर को तलब किया है। बोर्ड ने दोनों से कई महत्वपूर्ण और कड़े सवालों के जवाब मांगने के लिए रायपुर में मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग बुधवार को मैच से पहले होगी और इसमें टीम मैनेजमेंट के काम करने के तरीके पर चर्चा की जाएगी।
BCCI summons Ajit Agarkar and Gautam Gambhir: पूछे जाएंगे कड़े सवाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में बीसीसीआई गंभीर और अगरकर से टेस्ट टीम की रणनीति, चयन प्रक्रिया और सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके संबंधों पर स्पष्टीकरण मांगेगा। हाल के समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें टीम मैनेजमेंट और अनुभवी खिलाड़ियों जैसे Virat Kohli and Rohit Sharma के बीच संवाद की कमी दिखाई दी है। बोर्ड इसे लेकर खासा चिंतित है।
मीटिंग में बीसीसीआई सक्रेटरी देवजीत सैकिया, जॉइंट सक्रेटरी प्रभतेज सिंह भाटिया, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद रहेंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास के शामिल होने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। चूंकि बैठक मैच वाले दिन हो रही है, इसलिए सीनियर खिलाड़ियों की उपस्थिति की संभावना बेहद कम है।
BCCI अधिकारी ने किया खुलासा
बीसीसीआई के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि इस बैठक का मकसद चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के बीच बेहतर तालमेल, चयन में स्थिरता और आने वाले टूर्नामेंटों के लिए स्पष्ट दिशा तय करना है। अधिकारी ने स्वीकार किया कि हाल के टेस्ट सीजन में मैदान के अंदर और बाहर कई बार रणनीति को लेकर भ्रम देखने को मिला, जो बोर्ड के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि भारत अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के अपने ख़िताब का बचाव करने वाला है और उसके बाद 2027 में वनडे वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में बोर्ड नहीं चाहता कि सीनियर खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह की दूरी या गलतफहमी टीम के माहौल को प्रभावित करे।
हालांकि रिपोर्ट में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन संकेत साफ हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ संवाद की कमी ने बीसीसीआई को हस्तक्षेप करने पर मजबूर कर दिया है। दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे क्रिकेट में उपलब्ध हैं और बोर्ड नहीं चाहता कि वे खुद को टीम से अलग-थलग महसूस करें।
Also Read: बीच मैदान कोहली ने उड़ाया जायसवाल का मजाक, जमकर लगाए ठहाके