महामारी के बीच रणजी ट्रॉफी कराने के लिए BCCI ने उठाए खास कदम
कोरोना की वजह से रणजी ट्रॉफी पिछले काफ़ी समय से अव्यवस्थित चल रही थी लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रणजी ट्रॉफी 2022 को लेकर बड़ा फैसला लिया है
03:57 PM Jan 28, 2022 IST | Desk Team
कोरोना की वजह से रणजी ट्रॉफी पिछले काफ़ी समय से अव्यवस्थित चल रही थी लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रणजी ट्रॉफी 2022 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने से दो फेज में खेली जाएगी। आपको बता दे पिछले साल कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था।
Advertisement
38 टीमों का यह टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है और पहला फेज एक महीने तक चलेगा। पहले इसका आयोजन 13 जनवरी से होना था, लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे फिरसे स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब शाह ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन दो फेज में करने का फैसला किया है। पहले फेज में लीग लेवल के मैच होंगे जबकि नॉकआउट जून में खेले जाएंगे।’
उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम महामारी के कारण स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह के जोखिम से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।’ शाह ने कहा कि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी के महत्व को समझती है।’रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट है जिससे हर साल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं। यह जरूरी है कि इस प्रमुख टूर्नामेंट के हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं।’
Advertisement