For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सावधान! पाकिस्तानी हैकर्स के निशाने पर हैं आप, इस नंबर से कॉल आए तो कुछ न बताएं

डिजिटल सुरक्षा के लिए अनजान कॉल्स पर न करें भरोसा

08:52 AM May 13, 2025 IST | Neha Singh

डिजिटल सुरक्षा के लिए अनजान कॉल्स पर न करें भरोसा

सावधान  पाकिस्तानी हैकर्स के निशाने पर हैं आप  इस नंबर से कॉल आए तो कुछ न बताएं

पाकिस्तानी हैकर्स भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि +91 7340921702 जैसे भारतीय नंबर से आने वाली कॉल्स से सावधान रहें। ये कॉल्स सेना या खुफिया एजेंसी के अधिकारी बनकर संवेदनशील जानकारी मांग सकते हैं। डिजिटल सुरक्षा बनाए रखें और अनजान कॉल्स पर निजी जानकारी साझा न करें।

युद्ध केवल सीमा पर नहीं लड़ा जाता। दुश्मन को हराने के लिए प्रत्यक्ष रूप से लड़ाई के अलावा जरूरी है हम उनसे आर्थिक और मानसिक रूप से भी लड़ें। लेकिन आज के डिजिटल युग में एक युद्ध डिजिटली लड़ना भी जरूरी है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान के सीने पर वार किया। भारत सरकार ने पाकिस्तान से सारा व्यापार बंद करके उसे आर्थिक रूप से भी कमजोर किया, लेकिन अब जरूरी है कि अब दुश्मन की डिजिटल प्रहार से बचकर रहें। इस बार दुश्मन बंदूक से नहीं, डिजिटली नागरिकों को निशाना बना रहा है। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है, जिसमें आम लोगों से लेकर रिटायर्ड सेना अधिकारियों और पत्रकारों तक को सचेत किया गया है।

भारतीय नंबर से आता है फोन

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक भारत के लोगों खासकर पत्रकारों, आम नागरिकों और रिटायर्ड सैन्य अफसरों को कुछ संदिग्ध कॉल्स कर रहे हैं, जिसमें कॉल करने वाला खुद को भारतीय सेना या किसी खुफिया एजेंसी का अधिकारी बताया है। ये लोग चालाकी से बातचीत करते हैं और सेना से जुड़े ऑपरेशन या संवेदनशील जानकारी पूछते हैं। अगर आपके फोन पर +91 7340921702 जैसे किसी भारतीय नंबर से कॉल आए तो कन्फ्यूज नहीं होना। स्पूफिंग टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करके असली नंबर छुपाया जाता है।

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी न दें

कॉल करने वाला व्यक्ति ऑपरेशन सिंदूर जैसे विषयों पर जानकारी मांग सकता है। याद रखें, कोई भी वास्तविक अधिकारी फोन पर ऐसी जानकारी नहीं मांगता। सिर्फ कॉल ही नहीं, बल्कि व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर भी संदिग्ध फाइलें, लिंक और वीडियो भेजे जा रहे हैं। इनमें से कुछ फाइलें ‘tasksche.exe’ जैसे नामों से आती हैं, जो वायरस से भरी होती हैं। ये देखने में तो सामान्य लगती हैं, लेकिन आपके फोन या कंप्यूटर से सारा डेटा चुरा सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान:

किसी भी अनजान कॉल पर अपनी पहचान या निजी जानकारी न दें।

कॉल करने वाले पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, चाहे वह कितना भी भरोसेमंद क्यों न लगे।

अगर कॉल पर जरा भी संदेह हो, तो तुरंत फोन काट दें और नंबर ब्लॉक कर दें।

ऐसी कॉल की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या [साइबर क्राइम पोर्टल](https://cybercrime.gov.in) पर अवश्य दें।

किसी अनजान नंबर से आने वाली कोई भी फाइल या लिंक न खोलें।

.apk या .exe जैसी फाइलों से दूर रहें।

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अच्छे एंटीवायरस का इस्तेमाल करें।

Operation Sindoor जारी के बीच सेना के जवानों से मिले PM Modi, आदमपुर एयरबेस पर हुई मुलाकात

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×