शख्स ने बचाई भालू की जान तो पकड़ लिए पैर, इमोशनल कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। वीडियो में एक शख्स ने भालू के बच्चे की आग से जान बचाई है
11:49 AM Jan 04, 2020 IST | Desk Team
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। वीडियो में एक शख्स ने भालू के बच्चे की आग से जान बचाई है जिसके बाद भालू के बच्चे ने शख्स को अपने पास से दूर नहीं जाने दिया और वहीं पर उसके पैर पकड़ लिए। भालू के बच्चे का दिल छू लेने वाला ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर जूली मैरी कैपीएलो ने शेयर किया है।
Advertisement
दरअसल हुआ कुछ यूं कि जंगल में आग लग गई थी,तभी शख्स ने आग के बीच भालू के बच्चे की जान बचा ली। बाद में भालू का बच्चा शख्स को जाने से रोक रहा था और उसके पैर पकड़ लिए। इतना ही नहीं शख्स ने उछलकर हाथ पकड़ लिए। फिर शख्स भालू के बच्चे के साथ ही रहा और उसको सहलाता रहा और बहुत देर तक वो बच्चे साथ खेला भी।
वहीं जूली ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा भालू के बच्चे को आग से बचाया गया। बाद में बच्चे ने शख्स को जाने से रोक लिया। ये बहुत ही प्यारा सा वीडियो है जो ट्विटर पर जमकर छाया हुआ है। जिसको आप बार-बार देखना जरूर पंसद करेंगे।
इस वीडियो को ट्विटर पर भी खूब प्यार मिल रहा है। 1 जनवरी के दिन शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक 68 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि कइ हजारों लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं।
Advertisement