Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'बीवी से बढ़कर है दाढ़ी', क्लीन शेव देवर के साथ भागी पत्नी तो मौलाना ने दिया तलाक

क्लीन शेव देवर के साथ भागी मौलाना की पत्नी

08:51 AM May 02, 2025 IST | Neha Singh

क्लीन शेव देवर के साथ भागी मौलाना की पत्नी

मेरठ में एक मौलाना की पत्नी अपनी क्लीन शेव देवर के साथ भाग गई, क्योंकि उसे पति की लंबी दाढ़ी पसंद नहीं थी। पत्नी ने कोर्ट मैरिज कर ली और मौलाना ने उसे तीन तलाक दे दिया। समझौते में महिला ने 2.50 लाख रुपये की मांग की, जिसे मौलाना ने मकान बेचकर देने का वादा किया।

हर दिन अजीबों गरीब मामले सामने आ रहे हैं, जहां पत्नियां अपने पति को छोड़ कर भाग रही हैं। मेरठ से अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक मौलान की पत्नी अपने देवर के साथ भाग गई है। भागने का कारण सिर्फ इतना था कि मौलाना कि लंबी दाढ़ी थी और देवर क्लीन शेव था। पत्नी का दिल क्लीन शेव देवर पर आ गया और दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली है। खूब हंगामे के बाद पति शाकिर ने पत्नी अर्शी को तीन तलाक दे दिया है। पती ने कहा है कि, उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं तो वो उसकी मर्जी है, लेकिन मैं मौलाना हूं और मेरे लिए बीवी से बढ़कर मेरी दाढ़ी है।

घर बेचकर देगा मेहर की रकम

लिसाड़ी गेट थाने में आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए। समझौते में महिला ने दहेज के तौर पर 2.50 लाख रुपये की मांग की। मौलाना ने कहा कि वह अपने हिस्से का मकान बेचकर पैसे दे देगा। इस पर दोनों राजी हो गए। तलाक के बाद महिला अपने प्रेमी देवर के साथ मायके चली गई। बता दें शाकिर की शादी 4 महीने पहले इंचौली की अर्शी से हुई थी। शादी के बाद उसने अपने मौलाना पति से दाढ़ी कटवाने को कहा। पति ने मना कर दिया तो वह 3 महीने पहले अपने देवर साबिर के साथ भाग गई। 30 अप्रैल को अर्शी अपने देवर साबिर के साथ घर लौटी। घर पहुंचकर उसने हंगामा किया और अपने मौलाना पति से तलाक मांगा।

पति पर लगाया गंभीर आरोप

अर्शी ने कहा कि उसका मौलाना पति शारीरिक रूप से कमजोर है। उसे अपने पति की मर्दानगी पर शक है। इसी वजह से वह अपने देवर के प्यार में पड़ गई और उसके साथ भाग गई। इसी बीच शाकिर ने डायल 112 पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस के सामने अर्शी ने कहा कि वह अपने देवर के साथ जाना चाहती है। पुलिस दोनों को लिसाड़ी गेट थाने ले गई। यहां भी महिला ने मौलाना पति के साथ रहने से इनकार कर दिया।

Advertisement

थाने में दिया तलाक

उसने बताया कि उसने एक महीने पहले अपने देवर साबिर से कोर्ट मैरिज की है। अब वह उसके साथ रहना चाहती है। देवर साबिर ने भी कहा कि वह अर्शी के साथ रहना चाहता है। दोनों के राजी होने के बाद शाकिर ने अपनी पत्नी अर्शी को उसकी मर्जी से छोड़ दिया। थाने में सबके सामने दोनों ने एक-दूसरे को तीन तलाक दे दिया।

अर्शी ने मेहर में मांगे 2.50 लाख

अर्शी ने कहा कि शादी के दौरान वह मेहर में 5 लाख रुपये लेकर आई थी। अब मुझे 2.5 लाख रुपये चाहिए। अगर उसे पैसे मिल गए तो वह अपने देवर साबिर के साथ जाकर रहेगी। अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह ऐसे ही रहेगी। वह अपने पति के सामने ही घर में अपने देवर के साथ रहेगी। शाकिर ने कहा- घर में मेरा और मेरे भाई साबिर दोनों का हिस्सा है। वह अपने हिस्से का मकान बेचकर ढाई लाख रुपए देगा। इस पर अर्शी राजी हो गई।

Viral Stunt Video: बीच सड़क पर स्टंट करना पड़ा भारी, बैलेंस बिगड़ने से रोड़ पर हुए चारो खाने चित

Advertisement
Next Article