चिली को हरा पेरू फाइनल में
पेरू की फुटबॉल टीम ने कोपा अमेरिका कप के सेमीफाइनल में उलटफेर करते हुए लगातार दो बार की गत चैम्पियन चिली को 3-0 से शिकस्त देकर 44 साल बाद फाइनल में जगह पक्की की।
07:49 AM Jul 05, 2019 IST | Desk Team
पोर्टो अलेग्रे : पेरू की फुटबॉल टीम ने कोपा अमेरिका कप के सेमीफाइनल में उलटफेर करते हुए लगातार दो बार की गत चैम्पियन चिली को 3-0 से शिकस्त देकर 44 साल बाद फाइनल में जगह पक्की की। पेरू की टीम 1975 में कोलंबिया को हराकर कोपा अमेरिका चैम्पियन रही थी। बुधवार रात को खेले गये मुकाबले में एडिसन फ्लोरेस, योशिमार योतुन और पाओलो गुइरेरो के गोल के दम पर पेरू ने चिली को खिताबी हैट्रिक को पूरा करने के सपने को तोड़ दिया।
Advertisement
फाइनल में उसका सामना ब्राजील से होगा जिसने मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराया था। ब्राजील ने ग्रुप चरण में पेरू को 5-0 से हराया था। चिली 2015 और 2016 में लगातार दो फाइनल में अर्जेंटीना को हरा इस टूर्नामेंट का चैम्पियन बना था। पिछले दो बार टूर्नामेंटों में फाइनल में पहुंचने वाली टीमें शनिवार को तीसरे स्थान के मैच के लिए भिड़ेंगी।
ग्रुप चरण में ब्राजील से 5-0 से हारने के बाद किसी को पेरू से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। पेरू के गोलकीपर पेड्रो गलेसी ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने एक पेनल्टी रोकने के साथ कई शानदार बचाव किये। गलेसी ने क्वार्टर फाइनल में भी उरुग्वे के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में दिग्गज खिलाड़ी लुइस सुआरेज की स्पॉट किक को रोककर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Advertisement