Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खूबसूरत अदाकारा भूमि को है घूमने का शौक, मनाली की खूबसूरती में खोई अभिनेत्री ने कहा ये

फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइन बनने के अपने ही कुछ मापदंड होते है। सुन्दर चेहरा, लम्बी हाइट, पतला दुबला शरीर और चटक चटकीला सा फिगर। एक्टिंग भी आती हो सोने पे सुहागा लेकिन उसकी इतनी ज्यादा ज़रूरत वैसे है नहीं। लेकिन बॉलीवुड में बहुत ही काम ऐसे फिल्ममेकर्स है जो फिल्म कि कहानी के हिसाब से हीरोइन्स को फिल्म में काम देते है।

05:33 PM Apr 21, 2022 IST | Desk Team

फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइन बनने के अपने ही कुछ मापदंड होते है। सुन्दर चेहरा, लम्बी हाइट, पतला दुबला शरीर और चटक चटकीला सा फिगर। एक्टिंग भी आती हो सोने पे सुहागा लेकिन उसकी इतनी ज्यादा ज़रूरत वैसे है नहीं। लेकिन बॉलीवुड में बहुत ही काम ऐसे फिल्ममेकर्स है जो फिल्म कि कहानी के हिसाब से हीरोइन्स को फिल्म में काम देते है।

फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइन बनने के अपने ही कुछ मापदंड होते है।  सुन्दर चेहरा, लम्बी हाइट, पतला दुबला शरीर और चटक चटकीला सा फिगर। एक्टिंग भी आती हो सोने पे सुहागा लेकिन उसकी इतनी ज्यादा ज़रूरत वैसे है नहीं।  लेकिन बॉलीवुड में बहुत ही कम ऐसे फिल्ममेकर्स है जो फिल्म कि कहानी के हिसाब से हीरोइन्स को फिल्म में काम देते है। 


Advertisement

बहुत कम ऐसे फिल्ममेकर है जिन्हे हीरोइन के हुलिए से ज्यादा उसकी एक्टिंग प्रभावित करती है। भूमि पेडनेकर उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में मोटी औरत का रोल किया था। उनकी फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ में भूमि का वजन 105 kg था। उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना वज़न बढ़ाया था। लेकिन उनके फैंस उस वक़्त हैरान रह गए थे जब भूमि ने फिल्म पूरी होने के बाद फिल्म कि रिलीज़ के बाद अपना बजन घटाया और अपनी स्लिम ट्रिम बॉडी से सबको चौंका दिया। 



भूमि ने अपनी मेहनत से फिल्मी दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है।  भूमि ने कई हिट फिल्मे दी है बॉलीवुड को और अब वह अपनी आने वाली फिल्मो की तैयारी में लगी है।  भूमि अपनी आने वाली ‘The killer lady’ की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर भी नज़र आने वाले है। लेकिन इस फिल्म को लेकर भूमि की excitement काफी ज्यादा है। 



फिल्म की शूटिंग मनाली में शुरू हो गयी है और एक्ट्रेस इस बात से काफी खुश है क्यूंकि वह अपनी लाइफ में पहली बार मनाली गयी है शूटिंग के लिए । भूमि को घूमने का काफी शौक है और फिल्मी दुनिया में उन्हें कई अच्छी अच्छी जगह पर घूमने का मौका मिला है।  इस बारे में बात करते हुए भूमि कहती है “I love that my profession takes me to so many new places and lets me soak in so much beauty and culture of these amazingly beautiful locations. I’m looking forward to shooting in Manali for the first time.”



मनाली के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा “It’s simply gorgeous and I can’t wait to be there and explore the place. I like to think of myself as a travel junkie. So, I relish every opportunity to be somewhere cool and new.”



भूमि के कई प्रोजेक्ट्स है जो बड़े परदे पर दस्तक देने वाले है।  उनकी आने वाली फिल्मो में ‘भीड़’ , ‘गोविंदा नाम मेरा’ , ‘रक्षा बंधन’ जैसी कई बड़ी फिल्मे शामिल है।


Advertisement
Next Article