हरियाली तीज पर सुंदर सजा Banke Bihari मंदिर, भक्तों का उमड़ा जनसागर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रसिद्ध श्री हरियाली तीज पर सुंदर सजा Banke Bihari मंदिर में आज हरियाली तीज पर भारी संख्या में भक्तों का जनसागर उमड़ गया है। भीड़ काबू करने के लिए SSP समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान SSP श्लोक कुमार ने बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त बांके बिहारी मंदिर और प्रमुख प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए आए हैं। उनकी सुविधा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है।
सोने-चांदी का बना झूला
हरियाली तीज Banke Bihari में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान भगवान के लिए बनाया गया हिंडोला में 10 किलो का सोना और 1 टन चांदी लगाई गई है। बता दें कि सोने-चांदी से जड़ित हिंडोला को बनाने के लिए 20 कारीगरों ने 5 वर्ष में तैयार किया था। हरियाली तीज पर ठाकुरजी को भव्य हरे रंग की पोशाक पहनाई गई।
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh | A huge crowd of devotees visit Shri Banke Bihari Temple in Vrindavan on the occasion of Hariyali Teej. pic.twitter.com/1wGcPbL4Em
— ANI (@ANI) July 27, 2025
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वृंदावन में हरियाली तीज के अवसर पर भारी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। इस दौरान सुरक्षा सख्त की गई है साथ ही 4 जोन और 21 सेक्टर में क्षेत्र को बांट दिया गया है। भक्तों की भीड़ को काबू करने के लिए प्रवेश और निकासी के गेट बनाए गए है। साथ ही भारी पुलिस बल और अधिकारी तैनात किए गए है।
हरियाली तीज का महत्व
हरियाली तीज श्रावण मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है। इस दिन महादेव शिव ने देवी पार्वती की कठोर तपस्या के बाद उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस त्योहार को शिव और शक्ति के पुनर्मिलन के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत भी रखती हैं।
ALSO READ: धर्मांतरण के अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश, ऑपरेशन ‘अस्मिता’ चलाकर पीड़िताओं को किया रेस्क्यू