खूबसूरत दस्तार सजाकर आस्टे्रलिया के पूर्व प्रधानमंत्री दरबार साहिब में हुए नतमस्तक
सात समुद्र पार आस्ट्रेलिया देश के पूर्व प्रधानमंत्री मिस्टर टोनी एबट आज सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने सुंदर केसरी दस्तार सजाई हुई थी।
03:35 PM Nov 17, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
लुधियाना-अमृतसर : सात समुद्र पार आस्ट्रेलिया देश के पूर्व प्रधानमंत्री मिस्टर टोनी एबट आज सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने सुंदर केसरी दस्तार सजाई हुई थी।
Advertisement
Advertisement
दर्शन करने उपरांत मिस्टर टोनी एबट का सूचना केंद्र पर प्रबंधक स. जसविंद्र सिंह दीनपुर और सूचना अधिकारी जसविंद्र सिंह जस्सी द्वारा सम्मान किया गया। जबकि इस सम्मान से पहले उन्होंने गुरू रामदास लंगर हाल में पंगत में बैठकर गुरू घर का प्रसादा भी छका। इसी दौरान उन्होंने गुरू घर में संगत के झूठे बर्तन भी मांजे।
Advertisement
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह-सवेरे सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में वह अपने चुनिंदा सुरक्षा अधिकारियों के साथ माथा टेकने पहुंचे और गुरू साहिब जी का आर्शीवाद प्राप्त करके गुरू घर की खुशियां प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने सरबत के भले के लिए अरदास भी की और कुछ वक्त उन्होंने गुरूवाणी का इलाही कीर्तन भी श्रवण किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होकर बहुत सुकून मिला है।
– सुनीलराय कामरेड

Join Channel