+

Saif Ali Khan संग छुट्टियां मनाकर लौटी बेबो ने शेयर की अनसीन फोटोज़, अफ्रीका वेकेशन से कैप्चर किये ये खास मोमेंटस

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से छुट्टी मानकर लौटी करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कुछ तस्वीरो को साँझा किया हैं जिसमे एक्ट्रेस को अपने पूरे परिवार संग अपने प्राइवेट जेट की ओर बढ़ते देखा गया हैं।
Saif Ali Khan संग छुट्टियां मनाकर लौटी बेबो ने शेयर की अनसीन फोटोज़, अफ्रीका वेकेशन से कैप्चर किये ये खास मोमेंटस
बॉलीवुड के पावर कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान को बी-टाउन के उन कपल्स की लिस्ट में शुमार किया जाता हैं जिनका रिश्ता उम्र की रेखाओ से पार कर काफी बढ़कर हैं। इनकी जोड़ी पूरे फिल्मी जगत में मिसाल दी जाती हैं। एक-दूसरे से उम्र का इतना फांसला होने के बाद भी सैफ और करीना के बीच कभी कोई मन-मुटाव होते हुए नहीं देखे गए हैं इन्हे आये दिन एक-दूसरे संग कई प्यारभरे मोमेंट्स शेयर करते हुए देखा जाता हैं। 
ऐसे ही अपने प्यार के लिए वक्त निकालते हुए दक्षिण अफ्रीका पोहचे इस कपल ने अब मुंबई वापसी कर ली हैं, जहां से ये दोनों लगातार अपने हैप्पी मोमेंट्स की तस्वीरें साँझा कर रहे थे। और अब आने के बाद भी करीना ने इंस्टाग्राम पर लगातार छुट्टियों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। इस दौरान की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें करीना और सैफ बच्चों के साथ अपने प्राइवेट जेट की ओर जाते नजर आ रहे हैं। 

साउथ अफ्रीका को अलविदा कह मुंबई लौटे सैफ-बेबो 
दक्षिण अफ्रीका में वाइल्ड लाइफ इंजॉय करने के बाद बेबो ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की थी। जिस तस्वीर में करीना अपने छोटे शहज़ादे जेह का हाथ थामे नजर आ रही हैं जबकि सैफ तैमूर के साथ उनके प्राइवेट जेट की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में पूरे परिवार की बैक नजर आ रही है। इसमें बेबो बेज कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं,
जबकि उनके बेटे जेह ऑल-व्हाइट में डैशिंग अवतार में दिख रहे हैं। तो वही बड़े नवाब तैमूर ग्रे जैकेट और काली पैंट पहने नजर आ रहे हैं और डेडी सैफ ने नीली जैकेट, भूरी टी-शर्ट और काली पैंट पहन रखी है। इस दौरान पूरी फैमिली एकदम कूल लुक को फॉलो करते हुए देखी गई हैं। 

सैफ-करीना वर्क फ्रंट 
मुंबई लौटने के बाद ही, करीना कथित तौर पर कृति सेनन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ संग अभिनीत 'द क्रू' की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके अलावा, उनके पास पाइपलाइन में हंसल मेहता की अगली फिल्म भी शामिल है। हाल ही में उन्हें यूके में फिल्म की शूटिंग करते हुए भी देखा गया था। इसके अलावा वो विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ 'सुजॉय घोष' की 'डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' का भी हिस्सा बनती नज़र आने वाली हैं। 
दूसरी ओर बात करे उनके पति, सैफ अली खान कि तो वह जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में टॉलीवूड एक्टर प्रभास संग नज़र आएंगे जिसकी रिलीज के लिए बरसबरी से इंतजार हो रहा हैं। ओम राउत के निर्देशन में प्रभास, कृति और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

facebook twitter instagram