For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस वजह से दुबई में हिरासत में ली गई थी Uorfi Javed , सच बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी ड्रेस को लेकर...'

खबरें आ रही थी कि उर्फी जावेद को दुबई में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। रिपोर्ट की मानें तो, उर्फी के बोल्ड और रिवीलिंग ड्रेस पहनने की वजह से उन्हें दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन अब इन तमाम बातों पर उर्फी जावेद ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है।

04:16 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team

खबरें आ रही थी कि उर्फी जावेद को दुबई में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। रिपोर्ट की मानें तो, उर्फी के बोल्ड और रिवीलिंग ड्रेस पहनने की वजह से उन्हें दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन अब इन तमाम बातों पर उर्फी जावेद ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है।

इस वजह से दुबई में हिरासत में ली गई थी uorfi javed   सच बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा   मेरी ड्रेस को लेकर

उर्फी जावेद  ग्लैमर
की दुनिया का एक ऐसा जाना माना नाम है जो किसी न किसी वजह से  लाइमलाइट में बने रहना अच्छे से जानती है। उर्फी
ने अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और फैशन को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरी। कपड़ो के साथ
अक्सर एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी जावेद  बीते कुछ दिनों पहले अपने कपड़ो की वजह से
दिक्कतों में फंसती हुई नजर आई थी।

बिग बॉस ओटीटी के
पहले सीजन से अपनी पहचान बनाने वाली उर्फी अपने एक से बढ़कर एक बोल्ड आउटफिट को
लेकर चर्चा में रहती है। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी
बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसके लिए उर्फी को लोगों की
तारीफों से ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। जिन कपड़ो की वजह से उर्फी
जावेद को आज लोग पहचानते है, खबरों के अनुसार उनके उन्हीं कपड़ो ने उन्हें दुबई पुलिस
की हिरासत में पहुंचा दिया था।

दरअसल, खबरें आ
रही थी कि उर्फी जावेद को दुबई में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हाल ही में एक
खबर सामने आई कि दुबई में शूटिंग के दौरान उर्फी जावेद पुलिस केस में फंस गई थीं।
रिपोर्ट की मानें तो, उर्फी के बोल्ड और रिवीलिंग ड्रेस पहनने की वजह से उन्हें दुबई
पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन अब इन तमाम बातों पर उर्फी जावेद ने अपनी
चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है।

हाल ही में दिए एक
मीडिया इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया कि दुबई पुलिस ने उनको हिरासत में नहीं
लिया था। उर्फी ने कहा, ‘पुलिस शूटिंग
रोकने के लिए सेट पर पहुंची थी,
क्योंकि उस लोकेशन पर
शूटिंग करना मना था। जिस जगह हम शूटिंग कर रहे थे वो एक पब्लिक प्लेस था और इस कारण से पुलिस ने उनको रोका था।इसके साथ ही उर्फी ने ये बात भी साफ कर दी कि उनके
कपड़े की वजह से उन पर दुबई पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया था।

Who is Uorfi Javed's boyfriend? Urfi wants to date THIS Splitsvilla 14  contestant

इसके साथ ही उर्फी
ने बताया कि बाद में सब ठीक होने के बाद अगले दिन उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी कर ली
थी। उर्फी जावेद को फिलहाल तो एमटीवी के पॉपुलर यूथ शो स्पलिस्टविला 14′ में देखा जा सकता है जहां भी वो अपना जलवा
बिखरने में बिलकुल भी पीछे नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×