The Traitors के Winner बनें Uorfi Javed और Nikita Luther, जानें कितनी मिली Prize Money?
करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) का फर्स्ट सीजन अब अपने विनर्स के नाम के साथ समाप्त हो चुका है। इस एक्साइटिंग और शॉकिंग शो का फिनाले 3 जुलाई को प्राइम वीडियो रिलीज किया गया, जहां उर्फी जावेद (Uorfi Javed) और निकिता लूथर (Nikita Luther) की जोड़ी ने शानदार जीत हासिल की। दोनों ने फिनाले में अपनी समझदारी, स्ट्रेटेजी और सूझ-बूझ का शानदार प्रदर्शन करते हुए 70.05 लाख विनिंग प्राइज अपने नाम किया।
पूरब झा को दी मात
इस गेम में जहां कई सितारे विजेता बनने की दौड़ में शामिल थे, वहीं अंत में उर्फी और निकिता ने ट्रेटर पूरब झा की साजिशों को बेनकाब करते हुए उसे चौंकाने वाले अंदाज़ में मात दी। इस सीजन में दर्शकों और फैंस को उम्मीद थी कि अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) या हर्ष गुजराल (Harsh Gujral) जैसे पॉपुलर चेहरे जीत सकते हैं, लेकिन फिनाले ने सभी की उम्मीदों को पलट दिया।
क्या थी स्ट्रेटेजी
जहां उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट्स और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, वहीं निकिता लूथर (Nikita Luther) एक प्रोफ़ेशनल पोकर प्लेयर हैं, जो अपने माइंड गेम्स के लिए मशहूर हैं। शो की शुरुआत से ही दोनों ने दर्शकों का ध्यान खींचा और हर टास्क में मजबूती से डटी रहीं। फिनाले में दोनों ने ट्रेटर की पहचान को लेकर सटीक अनुमान लगाए और आखिरी समय में ऐसी स्ट्रेटेजी बनाई कि पूरब झा एक्सपोज हो गया। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी इस जीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं और खासकर उर्फी की समझदारी और सोच की सराहना हो रही है।
उर्फी का रिएक्शन
अपनी जीत के बाद एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने कहा, “ऐसा नहीं है कि हमेशा सबसे समझदार ही जीतता है। 'द ट्रेटर्स' में आपको सही वक्त पर सही फैसला लेना होता है। अगर आप जल्दी या देर कर देते हैं तो आप गेम से बाहर हो सकते हैं। मैं सबसे तेज नहीं थी, लेकिन मौके का फायदा जरूर उठाया।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शुरुआत में यह अंदाज़ा नहीं था कि पूरब और हर्ष ट्रेटर्स हैं। वे काफी उलझन में थीं, लेकिन बाद में निकिता के साथ लंबी बातचीत के बाद उन्हें यकीन हुआ कि निकिता निर्दोष है। यहीं से उन्होंने फिनाले के लिए आखिरी स्ट्रेटेजी बनाई।
शो का कॉन्सेप्ट
‘द ट्रेटर्स’ एक यूनिक फॉर्मेट वाला रियलिटी शो था, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स को सेक्रेटली ट्रेटर (धोखेबाज़) चुना गया था। इन ट्रेटर्स का काम था इनोसेंट्स को शो से बाहर करना, वहीं इनोसेंट्स का मकसद था ट्रेटर्स की पहचान कर उन्हें एलिमिनेट करना। अगर फिनाले तक सभी ट्रेटर्स बाहर हो जाते, तो इनोसेंट्स जीतते। लेकिन अगर कोई एक ट्रेटर भी बच जाता, तो जीत उसी की होती।
शो में शामिल रहे ये सितारे
शो में कई नामी चेहरे भी नजर आए जिनमें राज कुंद्रा, करण कुंद्रा, रफ्तार, आशीष विद्यार्थी, जन्नत जुबैर, सुधांशु पांडे, हर्ष गुजराल, एल्नाज नोरौजी, अपूर्वा मखीजा, जानवी गौर, लक्ष्मी मंचू, महीप कपूर और साहिल सलाथिया शामिल थे। ‘द ट्रेटर्स’ का पहला सीजन सस्पेंस, स्ट्रैटेजी और एंटरटेनमेंट का भरपूर मेल रहा और उर्फी-निकिता की जोड़ी ने इसे एक यादगार अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: Ramayan का फर्स्ट लुक OUT- Ranbir, Sai Pallavi और Yash का लुक देख उड़ जाएंगे होश !