Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बेड बाथ ऐंड बियॉन्ड के CFO की मौत, संकट में है कंपनी

बेड बाथ एंड बियॉन्ड इंक के मुख्य वित्तीय सलाहकार की न्यूयॉर्क में एक ट्रिबेका गगनचुंबी इमारत के 18वें महल से गिरने के बाद मृत्यु हो गई है। इसे देंगा टॉवर के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 52 साल के गुस्तावो अर्नल ने बेड बाथ और बियॉन्ड 2020 ज्वा

12:45 AM Sep 05, 2022 IST | Desk Team

बेड बाथ एंड बियॉन्ड इंक के मुख्य वित्तीय सलाहकार की न्यूयॉर्क में एक ट्रिबेका गगनचुंबी इमारत के 18वें महल से गिरने के बाद मृत्यु हो गई है। इसे देंगा टॉवर के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 52 साल के गुस्तावो अर्नल ने बेड बाथ और बियॉन्ड 2020 ज्वा

बेड बाथ एंड बियॉन्ड इंक के मुख्य वित्तीय सलाहकार की न्यूयॉर्क में एक ट्रिबेका गगनचुंबी इमारत के 18वें महल से गिरने के बाद मृत्यु हो गई है। इसे देंगा टॉवर के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 52 साल के गुस्तावो अर्नल ने बेड बाथ और बियॉन्ड 2020 ज्वाइन किया था। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने पहले कॉस्मेटिक ब्रांड एवन के लिए काम किया था। इसके बाद उन्होंने प्रॉक्टर एंड गैंबल के लिए भी काम किया।
Advertisement
आज संकट के दौर से गुजर रही है कंपनी 
अर्नल की मौत के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद ही उसकी शिनाख्त हो सकी। आपको बता दें कि 16 अगस्त को अर्नल ने कंपनी के 55,013 शेयर बेचे थे। आपको बता दें कि घर में दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी, जो कभी सफलता के शिखर पर थी, आज संकट के दौर से गुजर रही है। अपने ब्रांड को बेचने के चक्कर में उसे काफी नुकसान हुआ है।
नुकसान को देखते हुए कंपनी की नीतियों में बदलाव की तैयारी 
पिछले हफ्ते कंपनी ने अपने 150 स्टोर्स को बंद करने की घोषणा की थी। इसके अलावा कंपनी कर्मचारियों की छंटनी और पैसे बचाने की रणनीति पर भी काम कर रही है। कंपनी की बिक्री में भी लगातार दूसरी तिमाही में 26 फीसदी की गिरावट देखी गई है। लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। एक स्वतंत्र निदेशक मंडल सू गोव को भी काम पर रखा गया है। सरकार के अनुसार नहीं। पिछले सप्ताह बिक्री में तेजी देखी गई है।
Advertisement
Next Article