Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एशिया कप से पहले विराट कोहली ने धोनी को किया याद, सोशल मीडिया पर किया इमोशनल ट्वीट

विराट कोहली ने अपने पोस्ट में एक फोटो लगाई जिसमें वो और धोनी दिख रहे है। विराट कोहली ने फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा ‘इस आदमी का डेप्युटी बनना मेरे करियर का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाने वाला और रोमांचक वक्त था। हमारी पार्टनरशिप मेरे लिए हमेशा बहुत खास रहेगी।

12:42 PM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

विराट कोहली ने अपने पोस्ट में एक फोटो लगाई जिसमें वो और धोनी दिख रहे है। विराट कोहली ने फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा ‘इस आदमी का डेप्युटी बनना मेरे करियर का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाने वाला और रोमांचक वक्त था। हमारी पार्टनरशिप मेरे लिए हमेशा बहुत खास रहेगी।

 भारतीय क्रिकेट टीम इस समय यूएई में है। जहाँ एशिया कप का 27 अगस्त से 15 वां संस्करण शुरू होने वाला है। जिसमें भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त रविवार को होना है। जिसके लिए भारतीय टीम कड़ी मेहनत करते हुए नेट्स में दिखी थी।  जिसमे भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली खूब देर तक बैटिंग प्रैक्टिस की। इन सब के बीच विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को याद करते हुए  एक इमोशनल ट्वीट किया।
Advertisement
विराट कोहली ने अपने पोस्ट में एक फोटो लगाई जिसमें वो और धोनी दिख रहे है। विराट कोहली ने फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा ‘इस आदमी का डेप्युटी बनना मेरे करियर का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाने वाला और रोमांचक वक्त था। हमारी पार्टनरशिप मेरे लिए हमेशा बहुत खास रहेगी। इसके बाद विराट ने धोनी का जेर्सी नंबर और अपना जेर्सी नंबर लिखा 7 18.’ विराट कोहली अक्सर धोनी के लिए अपना प्यार और रेस्पेक्ट दिखाते रहते है। इन दोनो की बीच गहरा रिश्ता है, विराट कोहली धोनी को अपने बड़े भाई की तरह मानते है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2008 में धोनी की कप्तानी में ही किया था। उसके बाद से विराट और धोनी ने मिलकर कई यादगार साझेदारी की और भारत को जीताया। विराट कोहली आज जिस मुकाम पर है उसमें उनकी मेहनत तो है ही साथ में धोनी का भी बहुत बड़ा रोल था। धोनी ने जब 2014 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी तब विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी मिली थी और आगे चल कर विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने।
 बतौर कप्तान जो धोनी और विराट ने उपलब्धि हासिल की है वो किसी भी खिलाडी के लिए आसान नहीं होता है। जहाँ धोनी ने अपनी कप्तानी में वाइट बॉल क्रिकेट में भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जिताई वही विराट ने टेस्ट क्रिकेट में भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जिताई और भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने।
हालाँकि पिछले कुछ समय से विराट कोहली अपनी फॉर्म में नहीं है और पिछले 3 साल से एक भी इंटरनेशनल सेंचुरी उनके बल्ले से नहीं आई है। उनके फैंस चाहेंगे की ब्रेक के बाद विराट कोहली बिलकुल फ्रेश होकर एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करें।
Advertisement
Next Article