Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान की आम जनता को ईद से पहले लगा झटका, आसमान छू रही है महंगाई

ईद अभी आई भी नहीं है और पाकिस्तान के लोगों को झटका लग गया है। दरअसल महंगाई ने पाकिस्तान में आम लोगों की कमर ही तोड़ कर रख दी है।

06:25 AM May 31, 2019 IST | Desk Team

ईद अभी आई भी नहीं है और पाकिस्तान के लोगों को झटका लग गया है। दरअसल महंगाई ने पाकिस्तान में आम लोगों की कमर ही तोड़ कर रख दी है।

ईद अभी आई भी नहीं है की पाकिस्तान के लोगों को झटका लग गया है। दरअसल महंगाई ने पाकिस्तान में आम लोगों की कमर ही तोड़ कर रख दी है। रोजमर्रा की चीजों से लेकर खाने-पीने के सामान के दाम आसमान छू गए हैं जिसकी वजह से आम लोग बहुत ही दुखी हैं। इतना ही नहीं हवाई सफर भी अब पाकिस्तान में महंगा हो गया है। 
Advertisement

41 फीसदी की बढ़ोतरी हवाई सफर में हो गई है

41 फीसदी की बढ़ोतरी पाकिस्तान में हवाई कंपनियों ने सफर पर कर दी है। सरकारी विमान सेवा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के साथ कई कंपिनयों ने बढ़ोतरी कर दी है। पाकिस्तान में इन दिनों डॉलर बढ़ रहा है तो वहीं फ्यूल के दाम भी बढ़ गए हैं जिसकी वजह से हवाई जहाज में सफर करना महंगा हो गया है। कराची से लाहौर पीआईए में आने-जाने का किराया 31 हजार रूपए तक पहुंच गया है। 
वहीं एयरब्लू का 32,500 रूपए किराया हो गया है। सेरेना एयर पाकिस्तान ने तो 39,500 रूपए तक किराया कर दिया है। इससे पहले हवाई जहाज का कराची से लाहौर जाने तक का किराया 28 हजार रुपए था। पाकिस्तान की जनता ईद से पहले इस महंगाई से परेशान नजर आ रही है। 

180 रुपए प्रति लीटर हुआ दूध 

डिजल के अलावा पाकिस्तान में खाने-पीने के दाम भी आसमान छू रहे हैं। दूध के दामों की बात करें तो वह 180 रूपए प्रति लीटर पहुंच गया है। पाकिस्तान में बच्चों को दूध जहां नहीं मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों को चाय की एक चुस्की पीनी भी रास नहीं आ रही है। 
सेब की बात करें तो वह 400 रुपए प्रति किलो का हो गया है औ मटन ने तो हद पार की दी वह 1100 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। इस महंगाई ने आम जनता की मकमर ही तोड़ कर रख दी है। 

महंगी हो गई हैं खाने-पीने की चीजें भी

रमजान के पाक महीने में लोगों को खाने-पीने की ज्यादा चीजें चाहिए होती हैं लेकिन महंगाई की वजह से वह परेशान हो चुके हैं। मार्च की तुलना में मई में चीजों के दाम देखने तो प्याज में 40 फीसदी, टमाटर में 19 फीसदी और मूंग की दाल में 13 फीसदी बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं 10 फीसदी बढ़ोतरी गुड़, शक्कर, फल्लियां, मछली, मसाले, घी, चावल, आटा, तेल, चाय, गेंहू की कीमतें बढ़ सकती है। 

विरोध कर रहे हैं लोग सरकारी नीतियों का

महंगाई को लेकर पाकिस्तान के लोग बहुत गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध किया और कर रहे हैं। स्थानीय संस्थाओं ने बाजार पर रिसर्च किया है और उनके अनुसार ऑटो, सीमेंट और फार्मास्यूटिकल्स जैसे उद्योगों के कच्चे माल के आयात की कीमतें आगे भी बढ़ेंगी। इस वजह से उपभोक्ता पर भार भी बढ़ेगा। वहीं इस स्थिति पर रोक लगने की बात एक रिसर्च सेंटर ने भी की है। 

पाकिस्तानी रुपया 29 फीसदी कमजोर हो चुका है

पाकिस्तानी व्यापारियों का बाजार पर विश्वास उठता जा रहा है। मर्ई के महीने में 29 फीसदी पाकिस्तानी रूपया कमजोर हो चुका है। एशिया की 13 मुद्राओं में सबसे कमजोर पाकिस्तानी मुद्रा हो गई है। पाकिस्तान में एक डॉलर का दाम लगभग 150 रूपए हो गया है। 
Advertisement
Next Article