Naga-Sobhita की शादी से पहले Samantha ने होने वाले दूल्हा-दुल्हन पर बरसाया प्यार, लिखा- सबसे प्यारी..
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी कर रहे हैं. वहीं कपल की वेडिंग से पहले उन पर एक खास शख्स ने प्यार लुटाया है.
नागा ने शोभिता की फैमिली के बारे में क्या कहा था?
बता दें कि नागा चैतन्य ने हाल ही में अपनी होने वाली दुल्हनिया शोभिता और उनके परिवार के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ महीनों में शोभिता और उनके परिवार को जानना बहुत अच्छा रहा है, परिवारों को बातचीत करते देखना काफी सुकून भरा रहा है. मैं वास्तव में शादी के दिन का इंतजार कर रहा हूं और एक्साइटेड हूं, सभी रस्मों को निभाते हुए परिवारों को एक साथ आते देख रहा हूं.”
नागा-शोभिता की शादी में कौन-कौन सेलेब्स होंगे शामिल?
वहीं नागा और शोभिता की शादी में कई सेलेब्स के पहुंचने की उम्मीद है. गेस्ट लिस्ट में चिरंजीवी, पीवी सिंधु, नयनतारा, संपूर्ण अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, साथ ही पावर कपल राम चरण और उपासना कोनिडेला, और महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.